30,000 नई भर्ति : क्या टीईटी 2011 के अंकपत्र इसके लिए वैध होंगे ?

क्या टीईटी 2011 के अंकपत्र इसके लिए वैध होंगे ?
टीईटी आपके कोर्ट केस के लिए वैध हैं नाकि नई भर्तियों के लिए यानी आपका हित जिनकी वजह से प्रभावित हुआ है उन्हें हटाकर आपको इक्विटी के आधार पर मौका दिया जाए |
खैर नेताजी लोग अपनी पीठ थपथपाते रहे इसके लिए परंतु बेसिक के प्राथमिक विद्यालयों के लिए बीएड वालों को ये मुख्यमंत्री मौका दे दें सम्भव नहीं लगता है , हाँ टेट 2011 की मार्कशीट ख़त्म होने की वजह से उच्च-प्राथमिक में विज्ञापन जरूर निकालकर जा सकती है वो भी टेट 2011 के अतिरिक्त बीएड टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए ,लेकिन अभी तो यूपी बेसिक सर्विस रूल में ही भर्ती करने वाला विधिक तौर पर ठीक संशोधन ही विद्यमान नहीं है और समस्त भर्तियां माननीय सर्वोच्च न्यायालय के प्रांगण में जाने वाली हैं |
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines