latest updates

latest updates

अनुदेशकों को मिलेगा तबादले का लाभ, शिक्षा विभाग ने इसके लिए लिया आदेश जारी

बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा दिए जाने के लिए संविदा सेवा पर तैनात अंशकालिक अनुदेशकों को भी तबादले का लाभ मिल सकेगा। शिक्षा विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर
दिया है। हालांकि यह तबादले सिर्फ समानांतर नीति के तहत ही किए जाएंगे।
लिहाजा तबादला पाने के लिए दूसरे साथी की तलाश में अनुदेशक परेशान हैं।1संविदा सेवा पर तैनात कर्मियों को तबादला दिए जाने के लिए शासन ने पहली बार खास निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत बेसिक शिक्षा विभाग से की गई है। शासन ने अनुदेशकों को मिलने वाले मानदेय में उनकी तैनाती के स्थान तक पहुंचने में परेशानी और उनके खर्च को बचाने के लिए यह फैसला किया है। इसके लिए अनुदेशक लंबे समय से मांग कर रहे थे। शासन ने तबादले का लाभ दिए जाने का आदेश जारी किया तो अनुदेशक मुदित हो गए। हालांकि आदेश के विभिन्न ¨बदुओं का अवलोकन किए जाने पर तबादला कई पेच में उलझा मिला। इससे उनके चेहरे की खुशी काफूर हो गई। शासन ने तैनाती के बदले में तैनाती को पूरा किए जाने का आदेश में प्रतिबंध लगाया है। ऐसा इसलिए किया गया कि अनुमन्य विद्यालयों में ही अनुदेशकों की तैनाती बनी रहे और किसी भी विद्यालय में अनुदेशक के तबादले के बाद स्थान रिक्त नहीं हो सके। 1अब अनुदेशकों के समक्ष ऐसे साथी की तलाश किया जाना भारी पड़ रहा है, जोकि उनके स्थान पर तबादला लेने को सहमत हो। अनुदेशक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अंशुमान सिंह का कहना है कि तबादले के आदेश में विभाग ने सिर के बदले में सिर मांगा है। ऐसे में इसका लाभ पाने से अधिकांश अनुदेशक वंचित रह जाएंगे। लिहाजा अनुदेशकों की समस्या का बेहतर समाधान इससे निकलने की उम्मीदें कम ही बनी हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जेएन सिंह ने बताया कि शासनादेश के मुताबिक आवेदन मिलने पर तबादला किया जाएगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates