Breaking News

72825 भर्ती : न्याय सबको मिलेगा जो याची बने है उनको और जो नहीँ बने है उनको भी

मित्रों मिडिल और अकेडमिक btc से हुई प्राथमिक में भर्ती कि हुई सुनवाई के हवाले से और सम्भावित आगामी बुधवार के फैसले के मद्देनजर आजकल स्वयं हाइकोर्ट में वकीलों के बीच चर्चा का विषय है ।क्या ये मामला 22 फेब को अपना प्रभाव दिखायेगा और टैग होगा ।।।।
हम अपनी प्रत्येक पोस्ट में सुनवाई के पहले कहते आये है कि जब भी दीपक जी को लगता है कि वो इस केस को सुलझाने के क़रीब है तभी कुछ ऐसा हो जाता है कि माननीय मिशिर जी उलझ जाते है ,अब जब वो 22 फेब को डेट दिये थे लेकिन उसके पहले हाइकोर्ट का रेफर केस शिक्षा मित्रों कि ही तरह उनकी टेबल पर होगा ।
अब हो सकता है कि वो जिस तरह शिक्षा मित्रों का केस अभी तक नहीँ सुने है उसी तरह कुछ दिनो तक मिडिल का केस पेन्डिंग रखते हुए 72825 व याची लाभ देते हुए मामले को 22 feb को निर्णीत करते हुए शिक्षा मित्रों को बाहर कर दे ।।।।लेकिन ऐसे टेट btc वाले जो अकेडमिक के कारण और सत्र हानि के कारण चयनित हो नहीँ पाये और जूनियर विज्ञान के टेट 2011 वाले 22 फेब के पहले IA लेके पहुँच गये तो फ़िर दीपक जी अवश्य सोच में पडेंगे ।।। यदि 72825 और याची मामले के बाद मिडिल व BTC (अकेडमिक) कि सुनवाई हुई तो फ़िर फैसला क्या होगा ये बताने कि ज़रूरत नहीँ ।कुल मिलाके जो सरकार पद का रोना रो रही थी 80 पेज का हलफनामा देकर ,यही सरकार कि कृपा से कुल 79,000 विवादस्पद पद और शिक्षा मित्रों का पद जोड़ के सुप्रीम कोर्ट के सामने रख दी गयी है अब, इलाहाबाद हाइकोर्ट कि कृपा से ।मित्रों इसी बीच कुछ लोगों फोन कर ये पूछ रहे है कि याची बनाये कुछ लोग धमका रहे कि याची नाम से नाम गायब कर दिया जायेगा तो आपको ये बता दे किे ये असम्भव है ।न्याय सबको मिलेगा जो याची बने है उनको और जो नहीँ बने है उनको भी ।बस खुली आँख से देख तमाशा दुनियाँ का ।।।।।।।।।।।।।।।।dr santosh tiwari
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines