latest updates

latest updates

UP में सपा सरकार की मनमानी ने शिक्षक भर्ती को पचड़े में फंस दिया , भर्ती सुप्रीम कोर्ट रेफर

15वां , 16वां संसोधन रद्द होने के बाद भी UP में  शुद्धअकादमिक अंको से की जा रही भर्ती सुप्रीम कोर्ट रेफर , 80 हज़ार शिक्षकों को राहत- UP में सपा सरकार की मनमानी ने शिक्षक भर्ती को पचड़े में फंस दिया।

TET अंको का न्यूनतम वेटेज ही दे देते तो जूनियर वालों को अदालत की चौखट पर लड़ाई नहीं लड़नी पड़ती।
हालाँकि KVS, NVS, DSSSB  आदि की तमाम भर्तियों में टेट मार्क्स वेटेज नहीं दिया गया है, और यह एक राहत देता है।
लेकिन उत्तरप्रदेश की सपा सरकार को हाई कोर्ट की वृहद ट्रिपल बेंच स्पष्ट निर्देश दिया था कि टेट मार्क्स के वेटेज को इग्नोर न करें, नकारें नहीं।
लेकिन सपा सरकार तो सपा सरकार ठहरी, उसने सभी शिक्षक भर्तियों में मनमानी कर डाली, और आज UP की समस्त शिक्षक भर्तियां अदालत में फंसी हुई हैं।
हालाँकि मायावती सरकार थोड़ी काबिले तारीफ थी, जिसने NCTE गाइडलाइंस को सही समय पर तरजीह दे कर भर्तियां बेहतरीन तरह से पूरी करने की व्यवस्था कर दी, और इसलिए जब सपा सरकार ने भर्तियां पलट कर नयी भर्ती करने की कोशिश की तो उसे मुह की खानी पड़ी, और हाई कोर्ट , सुप्रीम कोर्ट सभी जगह 72825 शिक्षकों की टेट मेरिट से विजय हुई,

अब कुछ लोग सर्विस रूल की बात कहकर 72825 टेट मेरिट रद्द की बात कह रहे हैं, वह एक मूर्खतापूर्ण बात है।
क्योंकि OVERRIDING EFFECT का प्रभाव पड़ेगा,  कक्षा 1 से 8 तक की भर्तियों की न्यूनतम योग्यता तय करने का अधिकार केंद्र सरकार के पास है, और उसने यह अधिकार NCTE को दिया है, तो by default इसके नियम पालन करने हैं,
दूसरा नीयत और अन्य कई पैरामीटर्स में 72825 टेट मेरिट विजयी है, साथ ही 29334 जूनियर भर्ती भी बच निकलेगी, लेकिन राज्य सरकार की मनमानी ने तकलीफ कितनी दी,
कल को शिक्षा मित्र भर्ती रदद् हो जाये , तो क्या होगा इतने परिवारों का, शिक्षा मित्र भर्ती हर तरह से फसी हुई है, जबकि मायावती सरकार ने लगभग सही तरीका इख़्तियार करते हुए 72825 में इनको उपयुक्त मौका दिया था।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates