आज रहेगा बेसिक स्कूलों में अवकाश

बेसिक शिक्षा परिषद ने अपने कैलेंडर में सुधार करते हुए वीरांगना ऊदा देवी के शहीदी दिवस पर बुधवार को अवकाश घोषित किया है। परिषद के संयुक्त सचिव अशोक कुमार गुप्त ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया
है।बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से तीन फरवरी 2016 को जारी अनुमन्य अवकाशों की सूची में वीरांगना ऊदा देवी का शहीदी दिवस अवकाश 20 नवंबर को घोषित किया था। वहीं, राज्य सरकार की ओर से प्रकाशित अवकाश तालिका में इस शहीदी दिवस का अवकाश 16 नवंबर को घोषित हुआ। संयुक्त सचिव गुप्त ने बताया कि परिषद से अवकाश तय करने में खामी होने की वजह इलाहाबाद जिलाधिकारी की अवकाश तालिका है। उन्होंने बताया कि अब उसे संशोधित कर दिया गया है। प्रदेश के सभी परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में बुधवार को अवकाश रहेगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines