नौकरी दो नहीं तो आमरण अनशन, बीएड डिग्री धारकों ने नौकरी देने की मांग को लेकर निकाला जुलूस

इलाहाबाद : उत्थान जनमोर्चा के बैनर तले बीएड डिग्री धारकों ने नौकरी देने की मांग को लेकर जुलूस निकाला। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कचहरी तक निकाले गए जुलूस में बीएड डिग्री धारकों की भीड़ उमड़
पड़ी। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने सरकार से मांग किया कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सौ प्रतिशत सीटों पर प्रमोशन बंद करके पचास प्रतिशत सीटों पर बीएड धारकों को नौकरी दी जाए।
एलटी ग्रेट के पदों पर जल्द से जल्द भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाए। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की भर्तियां सही समय पर और मेरिट के स्थान पर परीक्षा के आधार पर नौकरी दी जाए। सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो आगामी विधान सभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। चेतावनी दी कि 20 दिनों में मांगें नहीं माने जाने पर आमरण अनशन किया जाएगा। जुलूस निकालने वालों में राम प्रसाद विश्वकर्मा, रितेश तिवारी, अजय सिंह, धीरेंद्र सिंह, उमाशंकर पटेल, पुष्पा, मंजू मिश्रा, बीना, प्रिया, अनीता पाल आदि रहीं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines