Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वाट्सएप पर अब वीडियो कॉलिंग की सुविधा, वाट्सएप का सफरनामा को जानिए

 संदेश और कॉल सुविधा देने वाले वाट्सएप से अब वीडियो कॉलिंग भी की जा सकेगी। मंगलवार को वाट्सएप ने इसकी घोषणा की। कंपनी के अनुसार, दुनिया भर में एक अरब से अधिक उपयोगकर्ताओं को ये सुविधा
क्रमिक ढंग से उपलब्ध कराई जाएगी।
वाट्सएप नए फीचर के जरिये स्काइप, फेसटाइम, इमो और गूगलडुओ जैसे मैसेजिंग प्लेटफार्म को प्रतिस्पर्धा दे सकेगा। वाट्सएप के मार्केटिंग हेड नीरज अरोड़ा ने कहा, ‘हम इस पर कुछ समय से काम कर रहे थे। हमें खुशी है कि इसकी शुरुआत अपने सबसे बड़े बाजार भारत से कर रहे हैं। वॉयस काल की तरह वीडियो काल की गुणवत्ता भी नेटवर्क की उपलब्धता और गुणवत्ता के हिसाब से गतिशील रहेगी। वॉयस कॉल व टेक्स्ट मैसेज की तरह वीडियो काल में भी उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता बनाए रखी जाएगी।’ वाट्सएप ने जून में कहा था कि उसके प्लेटफार्म पर हर दिन 10 करोड़ से अधिक वॉयस काल की जा रही हैं। इस लिहाज से भारत हमारे लिए सबसे सक्रिय वॉयस कॉलिंग वाले देशों में एक है। भारत और ब्राजील जैसे देशों में वाट्सएप सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप बन गया है। इसका स्वामित्व फेसबुक के पास है।
फरवरी, 2009 : कैलिफोर्निया से वाट्सएप की शुरुआत हुई
फरवरी, 2013 : विश्व में यूजर्स की संख्या 20 करोड़ हुई1फरवरी, 2014 : फेसबुक ने 19 अरब डॉलर में खरीदा
जनवरी, 2015 : सोशल मैसेजिंग साइट पर कॉलिंग शुरू
सितंबर, 2015 यूजर्स की संख्या 90 करोड़ पहुंची
जनवरी, 2016 : फेसबुक ने वाट्सएप को निशुल्क कर दिया1फरवरी, 2016 : यूजर्स की संख्या एक अरब पहुंची

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates