Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नोट बंदी पर छिड़ी है गर्मा गर्म बहस, फोटो किए जा रहे शेयर जनता बेहाल, जारी है सोशल मीडिया पर वार

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : सोशल मीडिया की गर्मा गर्म बहस इन दिनों पांच सौ व एक हजार के नोटों पर आकर टिक गई है। नोटबंदी के आगे बड़े से बड़ा मुद्दा बौना बन गया है।
नोटों के संकट से परेशान जनता सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रही है। गुदगुदाते चुटकुले, तर्क, हंसी से लोटपोट करते वीडियो और फोटो परेशान लोगों को थोड़ी राहत दे रहे हैं। फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि पर सुबह से रात तक बस नोटों की बात हो रही है।
हर कोई अपनी बात रखने और उसे ही सही बताने पर तुला है। इसमें से चुटकुलों की बहार और बौछार सबसे ज्यादा मजेदार है।1इस बहस में सबसे ज्यादा झगड़ा राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच चल रहा है। भाजपा वाले इसे सर्जिकल स्ट्राइक बता रहे हैं तो कांग्रेसी, बसपा और आप वाले जनता की परेशानियां गिनाकर केंद्र सरकार पर वार कर रहे हैं। राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं की टिप्पणी के साथ ही एक से एक फोटो शेयर की जा रही है। नोटों की इस बहस में अब नमक को लेकर भी टिका टिप्पणी शुरू हो गई है।6 नोट बंदी पर छिड़ी है गर्मा गर्म बहस, गुदगुदा रहे चुटकुले16 लोटपोट करते वीडियो और फोटो किए जा रहे शेयरनोट की कमी के जख्म अभी हरे थे, किसी पागल ने उस पर नमक रगड़ दिया।1---1आज अगर दम है तो अमिताभ बच्चन वाला डायलॉग बोल के दिखाओ। कहां, जहां हम खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है। यदि आंख आइसीयू में न खुले तो कहना। 1---1पेट्रोल लेने जाओ तो पम्प वाला कहता है फुटकर नहीं है पांच सौ के ले लो।1अब शौचालय वाले न कहने लगें फुटकर नहीं है पांच सौ के कर लो ..1---1आज बैंक में वो लोग भी नजर आए जो कहते थे, यार मेरे पास तो जहर खाने के भी पैसे नहीं हैं।कैसी-कैसी बात1सुबह नोटों के लिए1शाम को नमक के लिए1लाखों लोग मैदान में1और इन सबको लाइन में भेजने वाला जापान में। 1---1चिट्ठी न कोई संदेश1लाइन में लगा के देश1कहां तुम चले गए ..1मोदी इन जापान।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates