सभी मंडलों से रिपोर्ट आने के बाद ही तय होंगे भर्ती के लिए पद, एलटी ग्रेड भर्ती को मांगा अधियाचन

प्रदेश में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ होने के बाद भी नियुक्ति के लिए खाली पदों की तस्वीर स्पष्ट नहीं हैं। माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक ने पिछले माह पत्र भेज सभी मंडलों से अधियाचन मांगा है,
ताकि उसी के अनुरूप भर्ती कराई जा सके।
शासन ने भर्ती के लिए अभी फीस भी तय नहीं की है। ऐसे में दिसंबर में भर्ती शुरू होने के आसार नहीं हैं। 1प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) शिक्षकों की नियुक्ति की नियमावली में बदलाव हुआ है। पिछले माह शासन ने भर्ती मंडल के बजाए राज्य स्तर पर कराने और नियुक्तियों के लिए अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा की अगुआई में टीम गठित की है।
 इस कदम से शिक्षकों के वरिष्ठता के झगड़े खत्म होने और तबादला होने पर वरिष्ठता समाप्त होने की समस्या खत्म होगी। 2014 से राजकीय कॉलेजों में 6645 एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही थी। उसे छह माह पहले यह कहकर रोक दिया गया था कि अब नए नियमों के जरिए ही भर्ती के बचे पदों पर नियुक्तियां होंगी। अफसरों की मानें तो पुरानी भर्ती के करीब साढ़े चार हजार पद अब भी खाली हैं। इधर, तमाम शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने से खाली पदों की संख्या बढ़ी है। यह तस्वीर तभी साफ होगी, जब मंडल स्तर से अधियाचन शिक्षा निदेशालय पहुंचेंगे। सूत्रों की मानें तो इस माह के अंत तक सभी अधियाचन निदेशालय आने की उम्मीद है। 1उस समय तक राजकीय इंटर कॉलेजों में 1618 पदों पर यदि एलटी ग्रेड शिक्षकों का प्रमोशन हो गया तो वह पद भी नई भर्ती से जुड़ सकते हैं। ज्ञात हो कि प्रवक्ता पुरुष शाखा के 909 एवं महिला शाखा के 709 पद खाली चल रहे हैं। यहां प्रमोशन की कार्यवाही लोकसेवा आयोग उप्र करेगा। शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने अपर शिक्षा निदेशक को प्रक्रिया पूरी करने आदेश भी कई माह पहले जारी कर दिया है। प्रदेश के सभी मंडलों से शिक्षकों का रिकॉर्ड मंगाकर आयोग भेज दिया गया है, फिर भी प्रमोशन की तारीख तय नहीं हो पाई है। माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक रमेश ने बताया कि वह फिर लोकसेवा आयोग से इस संबंध में अनुरोध करेंगे।16सभी मंडलों से रिपोर्ट आने के बाद ही तय होंगे भर्ती के लिए पद

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines