Breaking Posts

Top Post Ad

LIVE : बहस के उपरांत प्रथमतः टेट सर्टिफिकेट की वैधता बढ़ाई जा सकती है

आज माननीय सर्वोच्च न्यायालय में 72825 शिक्षक भर्ती के केस संख्या CA 4347-75/2014 की सुनवाई कोर्ट नंबर 4 में आइटम नंबर 2 पर न्यायाधीश श्री दीपक मिश्रा और न्यायाधीश श्री अमिताभ राय की पीठ में होगी।


जैसा कि आप साथियों को पता है कि पूर्व आर्डर शीट के अनुसार इस तारीख पर बहस के उपरांत प्रथमतः टेट सर्टिफिकेट की वैधता बढ़ाई जा सकती है ,,, इसके पश्चात् सरकार से complience रिपोर्ट में अब तक भरी सीटों की संख्या और बची सीटों को न भरने का कारण पूंछा जा सकता है ,,, तत्पश्चात बेस ऑफ़ सिलेक्शन पर सुनवाई हो सकती है ,,, जिसमे पहले सरकार को अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा ,,
याची प्रकरण , 839 याचियों की नियुक्ति पर भी बहस हो सकती है ,,, उन पर निर्णय सभी याचियों का भविष्य तय करेगा ,,,
सभी प्रकरणों से पूर्ण रूप से अवगत एवं पिछले 2 वर्ष से हम सबके केस से जुड़े अधिवक्ता श्री अमरेंद्र शरण जी हमारा पक्ष रखने के लिए न्यायालय में उपस्थित रहेंगे ,,, निर्भय सिंह भैया और प्रियरंजन भाई दिल्ली पहुँच कर अधिवक्ता महोदय को पुनः ब्रीफ कर चुके हैं ,,,
आशा है कि सुजीत और संजय सहारनपुर के अधिवक्ता भी न्यायालय में 72825 केस की पैरवी के लिए अमरेंद्र सर का साथ देंगे ,,,
साथियों इसी केस में टैग सर्विस रूल के मैटर द्वारा चयनितों के सपनों को ध्वस्त करने का प्रयास किया जा रहा है ,,,, परन्तु पिछले 4 वर्ष से सिर्फ इस बात का आत्मविश्वास है कि हम सब सही है ,,, सत्य के साथ है और इसलिए ईश्वर भी हमारे साथ है ,,,, और जब ईश्वर साथ है ,,, तो कोई हमें छू भी नहीं सकता ,,,
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook