राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान/गणित शिक्षकों की नियुक्ति के बाद रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया अब तेज हुई है। परिषद ने इस संबंध में सभी जिलों से खाली चल रही सीटों एवं भरे गए पदों का ब्योरा मांगा है।
प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वर्ष 2015 में 29334 विज्ञान/गणित शिक्षकों की नियुक्तियां हुई थी। उस
समय तक भर्तियों के लिए सात काउंसिलिंग कराई गई और आठवीं काउंसिलिंग के पहले ही प्रकरण हाईकोर्ट पहुंचने से रुक गया। न्यायालय ने भी आठवीं काउंसिलिंग कराने का निर्देश दिया है। ऐसे में परिषद अब यह भर्तियां पूरी करने को प्रयासरत है। परिषद ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से अंतिम काउंसिलिंग के बाद रिक्त व भरे पदों की सूचना मांगी है। इसके लिए बाकायदे प्रोफार्मा भी भेजा गया है। इसमें अलग-अलग जिलावार एवं वर्गवार यानी सामान्य, पिछड़ा, एससी व एसटी के कितने पद थे और भरे गए। इस समय कितने पद खाली चल रहे हैं। सारी सूचनाएं परिषद की ई-मेल पर मांगी गई हैं। इस संबंध में 22 दिसंबर को शासन ने बैठक बुलाई है। उसमें रिक्त पदों के आधार पर न्यायालय के आदेश का कैसे अनुपालन किया जाए इस पर मंथन होगा।
टीईटी प्रमाणपत्र भी बनेगा रोड़ा :
उच्च प्राथमिक स्कूलों की इस भर्ती में अधिकांश ऐसे युवाओं ने आवेदन किया था, जो टीईटी-2011 की परीक्षा उत्तीर्ण थे, यह प्रमाणपत्र बीते नवंबर माह में ही अवैध हो चुका है। इसमें पुराने दावेदार शामिल होंगे, तब उनकी टीईटी वैधता को लेकर भी विभाग को सोचना होगा।
16448 शिक्षक भर्ती पर अभी मौन : हाईकोर्ट ने प्राथमिक विद्यालयों के लिए हुई 16448 शिक्षक भर्ती की रिक्त सीटों को भरने का निर्देश दिया है। उस पर फिलहाल अफसर मौन हैं। माना जा रहा है कि शासन की आगामी बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- शिक्षकों/ कर्मचारियों को विधानसभा चुनाव 2017 गतिमान होने के कारण, बिना आज्ञा के मुख्यालय न छोड़ने के सम्बन्ध में आदेश जारी
- UPTET संघर्ष मोर्चा 21 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा के सामने करेगा प्रदर्शन, नियुक्ति की कर रहें मांग, नही हो रही कोई सुनवाई
- टीईटी : पत्नी दे रही परीक्षा पति संभाले बच्चा , परीक्षा पत्नी की है लेकिन टेंशन में पति
- UPTET Answer Key 2016 Paper 1 and Paper 2 Exam date 19 December: यूपीटीईटी 2016 प्राथमिक व जूनियर स्तर उत्तर कुंजी
- यूपी चुनाव की तारीखों का ऐलान 2 जनवरी तक
प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वर्ष 2015 में 29334 विज्ञान/गणित शिक्षकों की नियुक्तियां हुई थी। उस
समय तक भर्तियों के लिए सात काउंसिलिंग कराई गई और आठवीं काउंसिलिंग के पहले ही प्रकरण हाईकोर्ट पहुंचने से रुक गया। न्यायालय ने भी आठवीं काउंसिलिंग कराने का निर्देश दिया है। ऐसे में परिषद अब यह भर्तियां पूरी करने को प्रयासरत है। परिषद ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से अंतिम काउंसिलिंग के बाद रिक्त व भरे पदों की सूचना मांगी है। इसके लिए बाकायदे प्रोफार्मा भी भेजा गया है। इसमें अलग-अलग जिलावार एवं वर्गवार यानी सामान्य, पिछड़ा, एससी व एसटी के कितने पद थे और भरे गए। इस समय कितने पद खाली चल रहे हैं। सारी सूचनाएं परिषद की ई-मेल पर मांगी गई हैं। इस संबंध में 22 दिसंबर को शासन ने बैठक बुलाई है। उसमें रिक्त पदों के आधार पर न्यायालय के आदेश का कैसे अनुपालन किया जाए इस पर मंथन होगा।
टीईटी प्रमाणपत्र भी बनेगा रोड़ा :
उच्च प्राथमिक स्कूलों की इस भर्ती में अधिकांश ऐसे युवाओं ने आवेदन किया था, जो टीईटी-2011 की परीक्षा उत्तीर्ण थे, यह प्रमाणपत्र बीते नवंबर माह में ही अवैध हो चुका है। इसमें पुराने दावेदार शामिल होंगे, तब उनकी टीईटी वैधता को लेकर भी विभाग को सोचना होगा।
16448 शिक्षक भर्ती पर अभी मौन : हाईकोर्ट ने प्राथमिक विद्यालयों के लिए हुई 16448 शिक्षक भर्ती की रिक्त सीटों को भरने का निर्देश दिया है। उस पर फिलहाल अफसर मौन हैं। माना जा रहा है कि शासन की आगामी बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है।
- 12460 शिक्षक भर्ती के लिए जनपदवार रिक्तियों का विवरण
- SHIKSHAMITRA: मानदेय बढ़ाने की मांग पर अड़े शिक्षामित्र, संघ ने भरी हुंकार
- एक बीटीसी धारक की रिपोर्ट....अगर टेट एक पात्रता परीक्षा है तो एकडेमिक भी एक पात्रता परीक्षा है
- शिक्षा विभाग में अधिकारियों के ट्रान्सफर की दूसरी खेप
- UPTET 2015 CERTIFICATE: यू0पी0टी0ई0टी0 2015 प्रमाण पत्र वितरण के सम्बन्ध में शासनादेश हुआ जारी, देखें प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम
- उत्तर प्रदेश सरकार ने 12वा संसोधन को नक़ल के आधार पर नहीं किया रद्द बल्कि राजनैतिक द्वेष के कारण किया
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines