Breaking News

पदोन्नति सूची की आस लगाए परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक

 जासं, इलाहाबाद : परिषदीय विद्यालयों के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों की पदोन्नति होनी है। विभागीय अफसरों ने प्रमोशन की काउंसलिंग भी करा रखी है।
लेकिन सूची जारी नहीं होने से शिक्षकों में आक्रोश है। अफसरों की उदासीनता के चलते ऐसी स्थिति बनी हुई है।
पदोन्नति की कतार में विभिन्न स्कूलों के 300 से अधिक शिक्षक हैं। दरअसल विभिन्न ब्लाक क्षेत्रों के स्कूल, कार्यवाहक प्रधानाध्यापक के भरोसे चल रहे हैं। स्थाई प्रधानाध्यापक की तैनाती नहीं होने से संबंधित शिक्षक को शैक्षिक कार्य के साथ ही विभागीय कार्य भी निबटाने होते हैं। इसके चलते बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। पदोन्नति कराने की मांग को लेकर कई बार शिक्षक नेताओं ने अफसरों को ज्ञापन सौंपा था। शिक्षा विभाग के अफसरों ने दवाब में आकर आनन फानन विभिन्न खंड शिक्षा अधिकारियों से वरिष्ठता की सूची मंगा कर शिक्षकों की काउंसिलिंग करा ली। शिक्षकों से संबंधित स्कूल का विकल्प भी भरा लिया लेकिन सूची नहीं जारी की। इधर शिक्षक सूची जारी नहीं होने से आक्रोशित हैं। शिक्षकों का आरोप है कि अधिकारी जान बूझकर पदोन्नति की श्रेणी में आने वाले शिक्षकों की सूची नहीं जारी कर रहे हैं। सूची जारी करने में टाल मटोल कर रहे हैं। पदोन्नति की सूची में आने वाले प्राइमरी के हेड को जूनियर में सहायक बनाया जाना है। बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिकेश यादव ने बताया कि जल्द ही पदोन्नति के दायरे में आने वाले शिक्षकों की सूची ब्लाक व नगर क्षेत्र कार्यालय में चस्पा करा दी जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines