Breaking News

पदोन्नति व चयन वेतनमान को गरजे शिक्षक, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बुलंद की आवाज

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन, पदोन्नति समेत कई मांगों को लेकर बुधवार को फिर अपनी आवाज मुखर की। मम्फोर्डगंज स्थित सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन कर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय पर जुटे शिक्षकों को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षाधिकारी शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को लेकर उदासीन हैं। पदोन्नति प्रक्रिया शुरू न होने से शिक्षकों को लाभ नहीं मिल रहा है। इस दौरान कहा गया कर्मचारियों को कैश लेस चिकित्सा सुविधा दी गई है, लेकिन शिक्षक इस लाभ से वंचित हैं। शिक्षकों की सेवाकाल में मृत्यु हो जाने पर उनके आश्रितों को शिक्षक
अथवा लिपिक के पदों पर नियुक्त न करके चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बनाया जा रहा है। सरकार ने शिक्षकों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। धरना-प्रदर्शन के बाद शिक्षकों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में शिव बहादुर सिंह, अमर कुमार, रवींद्र सिंह, विनोद शुक्ल, चिंतामणि त्रिपाठी, दीप नारायण यादव, राजकुमार द्विवेदी, मनोज सिंह, मनोज मिश्र, अनुभव त्रिपाठी, कन्हैया लाल, डा. एसपी सिंह, सुरेंद्र यादव, विमलेश तिवारी आदि शामिल रहे। इधर, उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रोन्नति व चयन वेतनमान की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष विनोद पांडेय, महामंत्री राजेश सिंह, दिलीप कुमार, श्याम सिंह, बृजदीप सिंह, महेंद्र मौर्य, सुनील तिवारी, नीलम श्रीवास्तव, दिनेश मिश्र आदि शामिल रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines