लखनऊ. यूपीचुनाव
से पहले अखिलेश सरकार बेरोजगारों के लिए कई नए मौके मुहैया कराने जा रही
है। इसके तहत कई विभागों में बंपर नौकरियां निकली हैं। चुनावी सीजन को
देखते हुए अखिलेश सरकार ने अपने पिटारे से कई विभागों में बंपर भर्तियां
निकाली हैं।
- टीईटी 2011 वालों के साथ भेदभाव क्यों ? 105/90 अंक वाले अभ्यर्थीयों को नियुक्ति देने के आदेश की अवमानना क्यों : गणेश दीक्षित
- 7पे के ये हैं फीचर्स : वेतनवृद्धि के लिए अब नहीं ज्यादा इंतजार,वेतनवृद्धि के लिए दो में से एक विकल्प चुनने के सुविधा,फायदे के हिसाब से कर्मचारी ले सकते हैं इस सुविधा का लाभ
- UPTET 2011 पांच साल की संघर्ष यात्रा यूपीटीईटी सघर्ष मोर्चा अध्यक्ष: S.K. पाठक की कलम से
- UPTET -2016 परीक्षा के पेपर लीक की डीजीपी से की शिकायत, इसमें संलिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश
- Must Read & Share टी॰ई॰टी॰ बनाम एकेडेमिक / 12 वां संशोधन बनाम 15 वां संशोधन मुद्दा : सामान्य परिचय एवं प्रभाव
- एस. के. पाठक,72825 भर्ती के विलेनिक हीरो हैं या हीरोइक विलेन यह मंथन का विषय
सहायक अध्यापकों की भर्ती
बेसिक
शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में 12,460 सहायक
अध्यापकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसके लिए विज्ञापन आज
या कल में जारी होगा। 28 दिसंबर से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 9 जनवरी तक किए जा सकेंगे। आवेदन शुल्क जमा करने की
अंतिम तिथि 11 जनवरी होगी। आवेदन पत्रों में हुई गलतियों में सुधार 17-19
जनवरी के बीच किया जा सकेगा।सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा की ओर से
जारी सूचना में कहा गया है कि इन पदों के लिए दो वर्षीय बीटीसी, विशिष्ट
बीटीसी उर्दू प्रवीणताधारी, डीएड विशेष शिक्षा, चार वर्षीय बीएलएड योग्यता
वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
गणित-विज्ञान शिक्षकों की दोबारा भर्ती
बेसिक
शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान व गणित विषय के 29,334
सहायक अध्यापकों की भर्ती में खाली रह गए पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू
कर दी गई है। परिषद ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से सातवीं
काउंसिलिंग के बाद खाली रह गए पदों का ब्योरा मांगा है। जिससे बुधवार को
शासन में भर्ती पूरी करने के संबंध में होने वाली बैठक में इसे रखा जा सके।
गणित-विज्ञान के 29,334 शिक्षकों की भर्ती 11 जुलाई 2013 को शुरू हुई थी।
इसके लिए सात बार काउंसिलिंग हो चुकी है हालांकि सातवें राउंड की
काउंसिलिंग के बाद भी बड़ी संख्या में पद खाली रह गए। इस पर मनोज कुमार सिंह
और 68 अन्य अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट मे याचिका की थी। हाईकोर्ट ने 25
नवंबर को दो महीने में खाली पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति के
निर्देश दिए थे।
उर्दू शिक्षकों के लिए विज्ञापन
बेसिक
शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक उर्दू
के 4 हजार खाली पदों के लिए विज्ञापन बुधवार को जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी
30 दिसंबर से 10 जनवरी के बीच आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। आवेदन शुल्क
जमा करने के लिए 11 जनवरी और ऑनलाइन ई-आवेदन भरने की अंतिम तिथि 13 जनवरी
होगी। आवेदन में त्रुटि संशोधन के लिए 16 से 18 जनवरी तक मौका दिया जाएगा।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को
इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है।
9,342 शिक्षक भर्ती आवेदन
राजकीय
इंटर कॉलेजों में 9,342 शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन 26 दिसंबर से किए जा
सकेंगे। आवेदन ऑनलाइन www.upseat.in पर लिए जाएंगे। अावेदन करने की आखिरी
तारीख 26 जनवरी, 2017 है। माध्यमिक शिक्षा विभाग पहली बार शिक्षक भर्ती
प्रदेश स्तर पर करने जा रहा है। भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 23 जनवरी तक जमा
किया जा सकेगा। सामान्य व पिछड़ी जातियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है,
वहीं अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए शुल्क 40 रुपए तय किया गया है। महिला व
पुरुष वर्ग में लगभग बराबर रिक्तियां हैं। यह भर्तियां मेरिट पर होंगी।
बीएड में प्रथम श्रेणी पर 12, द्वितीय श्रेणी में 6 और तृतीय श्रेणी में 3
नंबर दिए जाएंगे।
जेल वार्डर के 2311 पद
विधानसभा
चुनावों की घोषणा से पहले सरकार ने जेल वार्डर के 2311 पदों पर सीधी भर्ती
का मौका दिया है। इनमें 1759 पद पुरुषों के लिए व 552 पद महिलाओं के लिए
हैं। इस भर्ती में 10वीं पास भी आवेदन कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती
एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट prpb.gov.in पर कैंडिडेट इन पदों के लिए
बुधवार से अप्लाई कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड
उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग जेल वार्डर संवर्ग सेवा
नियमावाली-2016 के तहत ये भर्तियां कराएगा। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष सूर्य
कुमार शुक्ला के मुताबिक 2000 ग्रेड पे के 2311 पदों के लिए 21 दिसंबर से
30 जनवरी के बीच आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 200 रुपये आवेदन शुल्क का
भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, ई-चालान, डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए किया जा
सकता है। इसमें पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आयु 18 से 22 वर्ष और महिलाओं के
लिए 18 से 25 वर्ष रखी गई है। 10वीं, 12वीं पास के समकक्ष योग्यता वाले
आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन के लिए चाहिए ये डॉक्युमेंट
- - 10वीं व 12वीं का अंक पत्र व प्रमाण पत्र
- -डोएक व नाइलिट सोसायटी से कम्प्यूटर में ओ लेवल का प्रमाण पत्र या...
- -प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की सेवा का प्रमाण पत्र
- -राष्ट्रीय कैडेट कोर का बी प्रमाण पत्र
- -आरक्षण व अधिकतम आयु सीमा में छूट के दावे के डॉक्युमेंट्स
- -फॉर्म में स्कैन करके अपलोड करने के लिए 20 केबी से 50 केबी तक का रंगीन फोटो और हस्ताक्षर
ये हैं जरूरी तारीखें
- -रजिस्ट्रेशन शुरू: 21 दिसंबर 2016
- -रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट: 30 जनवरी 2017
- -आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट: 1 फरवरी 2017
- -आवेदन जमा करने की लास्ट डेट: 4 फरवरी 2017
फायरमैन के लिए सीधी भर्ती
उत्तर
प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 1478 फायरमैन के पदों पर सीधी
भर्ती के लिए भी 21 दिसंबर से आनलाइन आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन 30
जनवरी 2017 तक किए जा सकेंगे। आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख एक
फरवरी 2017 और आवेदन पत्र दाखिल करने की तारीख चार फरवरी 2017 रखी गई है।
जेल वार्डर की तरह इसमें भी शैक्षिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है।
- UPTET 2016 PAPER 1 ANSWER KEY series P: प्राथमिक स्तर सीरिज पी का हल(उत्तर कुंजी)
- Big Breaking News : शिक्षा विभाग , याची , सुप्रीमकोर्ट , शिक्षामित्र केस , 72,825 शिक्षक भर्ती
- UPTET 2016 की ANSWER KEY आएगी 15 दिन में, रिजल्ट तैयार होगा जनवरी 2017 के अंत तक
- UPTET 2016 UPRI PAPER 2: टीईटी 2016 का जूनियर स्तर का पेपर डाउनलोड करने हेतु क्लिक करें
- 72825 प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 सप्तम बैच के छः माह का प्रशिक्षण उत्तीर्ण सामान्य चयन प्रशिक्षु शिक्षकों के मौलिक नियुक्ति के सम्बन्ध में आदेश जारी
- Breaking : टीईटी 2016 परीक्षा पेपर मथुरा में सुबह ही लीक : UPTET paper were Leaked in Mathura
- Breaking : नॉन टेट ने एक बार पुनः सर्वोच्च न्यायालय में 72825 शिक्षक भर्ती में मौके पाने के लिये लगाई गुहार
- ANSWER KEY UPTET 19 December 2016: यूपीटीईटी 2016 की उत्तर कुंजी
- टीईटी 2016 : गुरु बनने की ललक लेकर उमड़े , 15 दिनों में आएगी आंसर सीट
- यहां टीचरों के लिए निकली बंपर भर्ती, 2256 पदों पर है वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई
- बिना स्कूल आए ले रहे थे वेतन, दो शिक्षक बर्खास्त
- टीईटी के फटे पेपर मिलने से सनसनी , फटे हुए प्रश्नपत्रों का किया गया मिलान
- शिक्षक बनने से पहले ही 946 ने छोड़ा मैदान
- UPTET : प्रश्न पत्र पिछली बार की तुलना में बेहतर , साइंस-मैथ्स ने घुमा दिया
- टीईटी 2016 का पेपर लीक होने की खबर से खलबली , वायरल पेपर टीईटी 2015 का
- Transfer: अंतर जनपदीय तबादले की दूसरी लिस्ट जारी होगी, शासन ने दिया बेसिक शिक्षा निदेशक और सचिव परिषद को आदेश जारी करने की अनुमति
- NCTE का लेटर : जाने क्या होगा LT ग्रेड भर्ती का और गुणांक धारियों का भविष्य
- सुप्रीम कोर्ट के फाइनल आदेश का प्रभाव SBTC 2007-08 प्रशिक्षु शिक्षक 72825 , अल्ट्रावायरस 99000 शिक्षक (सीनियर व BTC सहित) एवं शिक्षामित्रों पड़ेगा
- UPTET 2016 PAPER 1 ANSWER KEY series P: प्राथमिक स्तर सीरिज पी का हल(उत्तर कुंजी)
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines