latest updates

latest updates

UPTET 2016: अफवाहों के बीच शांतिपूर्वक निपटी शिक्षक पात्रता परीक्षा, 92 फीसद अभ्यर्थियों ने दिया इम्तिहान

उत्तर प्रदेश की शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी 2016 छिटपुट घटनाओं और अफवाहों के बीच शांतिपूर्वक निपट गई। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के लिए 92 फीसद अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने से वह लीक तो नहीं हो सका, लेकिन अंबेडकर नगर, इलाहाबाद व मथुरा जिले में तीन अभ्यर्थी कार्बन कॉपी लेकर फरार हो गए। उन सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।
टीईटी-16 की परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों के 858 परीक्षा केंद्रों पर हुई। सुबह की पाली में उच्च प्राथमिक के लिए पांच लाख एक हजार 821 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, वहीं दूसरी पाली में प्राथमिक शिक्षक के लिए दो लाख 54 हजार
68 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पालियों में करीब 92 फीसद से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। उनका दावा है कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न हुई। पेपर लीक एवं नकलचियों के साथ सख्ती के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं हो सकी है। अंबेडकर नगर जिले के संतकबीर नगर इंटर कालेज में प्रथम पाली की परीक्षा में एक छात्र मूल उत्तर पत्रक व दोनों कार्बन कॉपी लेकर भाग गया है। ऐसे ही इलाहाबाद में प्रथम पाली की परीक्षा में मुन्नी देवी राम बालक गल्र्स हाईस्कूल मुंडेरा से एक अभ्यर्थी और मथुरा के जवाहर विद्यालय इंटर कालेज गोविंद नगर से एक अभ्यर्थी मूल उत्तर पत्रक व दोनों कार्बन कॉपी लेकर फरार हो गया। उन सभी के विरुद्ध थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है। परीक्षा नियामक कार्यालय की ओर से यह भी कहा गया कि इलाहाबाद में प्रथम पाली की परीक्षा में एक-दो अभ्यर्थियों द्वारा व द्वितीय पाली में कानपुर देहात में ओएमआर उत्तर पत्रक की कार्बन कॉपी ले जाने की सूचना दी गई है। ऐसे ही इलाहाबाद के कटरा जीआइसी में काफी देर से परीक्षा देने पहुंचे युवक को जब प्रवेश देने से मना किया गया तो उसने अर्धनग्न होकर गेट के सामने प्रदर्शन किया। उससे पुलिस बल बुलाना पड़ा। परीक्षा चल ही रही थी कि कुछ शरारती तत्वों ने पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र को वायरल कराकर पेपर लीक होने की अफवाह फैला दी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates