22 फरबरी को पूरा दिन होने वाली महत्वपूर्ण सुनवाई हेतु एक रेगुलर सीनियर एडवोकेट फाइनल : मयंक तिवारी

नमस्कार दोस्तों, विधान सभा चुनाव 2017 का प्रथम चरण धीमे-धीमे नजदीक आ रहा है। निश्चित रूप से इस बार हमारे पास मौका होगा कि हम अपने पिछले कड़वे अनुभवों से सीख लेते हुए आगामी जीवन हेतु एक अच्छे दल का चुनाव करें जिससे पिछले 5वर्ष में हुई परेशानियों के क्रम को तोड़ा जा सके।
फ़िलहाल हम किसी पार्टी विशेष के समर्थन या विरोध हेतु मौन सिर्फ इसलिए है क्योंकि अभी भी हमारा प्रयास जारी है और कुछ होने की उम्मीद भी भरपूर बनी हुई है और इस दिशा में हमारा यह प्रयास और यहाँ से उम्मीद की अंतिम समय सीमा फरबरी का प्रथम सप्ताह ही है यदि हमारे तमाम प्रयास तब तक अपेक्षित सफलता देते है तो पूरे प्रदेश का झुकाव अखिलेश भैया के साथ मोड़ देंगे अन्यथा की स्तिथि में बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा वर्तमान सपा सरकार का विरोध भी प्रदेश स्तरीय ही करेगा।
सपा का विरोध कर रहे साथियों के लिए अभी बस इतना ही कहूँगा कि दोस्त "होठ नही भींचे हमने, बस चीख दबा रखी है।"
शेष आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाओं के साथ
आपका मयंक तिवारी
बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
उत्तर प्रदेश
नोट :- आप में से कुछ साथी बोलते है कि यहाँ से कुछ नही होगा कोर्ट की तैयारी करें तो उनकी जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में 22 फरबरी 2017 को पूरा दिन होने वाली महत्वपूर्ण सुनवाई हेतु हमने एक रेगुलर सीनियर एडवोकेट को फाइनल कर लिया है शेष प्रयासरत है।धन्यबाद
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines