Random Posts

22 फ़रवरी के पूरे कार्य दिवस केवल एक केस कॉज लिस्ट में

72825 परिवार के सम्मानित अध्यापकों : 22 फ़रवरी की सुप्रीम कोर्ट के सुनवाई डेट हमारे केस के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है । जज साहब के आदेशनुसार यदि उस दिन केवल एक केस कॉज लिस्ट में होगा तो 22 फ़रवरी के पूरे कार्य दिवस सुनवाई होगी।
माननीय दीपक मिश्रा जी ने यदि केस को मेरिट और डिमेरिट के आधार पर सुनना प्रारम्भ किया तो 12 वें संशोधन अर्थात टेट मेरिट के लिए उनके द्वारा बनाये गए 4 विधी के प्रश्नों पर बहस होगी ।15 वें संशोधन को बचाने के लिए एकेडेमिक टीम से राकेश द्विवेदी और जूनियर वालों की ओर से कपिल सिब्बल जैसे अधिवक्ता होंगे। यद्यपि की हम अपने केस में मजबूत स्तिथि में हैं फिर भी हमे हाई कोर्ट सिंगल बेंच के दृष्टान्त को याद रखते हुए कोई रिस्क नही लेना है।
यद्यपि श्री रुपिंदर सिंह सूरी साहब ने हमारा केस लड़ने से मना कर दिया और हमारी टोकन मनी और फ़ाइल वापस कर दी फिर भी हम आप सबको विश्वास दिलाते हैं कि टीम श्री एक अन्य दमदार सीनियर हायर कर चूकी है पर सूरी साहब वाली घटना की वजह से उनका नाम गोपनीय रखा है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week