Breaking News

9 जनवरी सुनवाईमा० न्यायमूर्ति दीपक मिश्र जी और आर भानुमती जी की बेंच में चार नंबर पर होनी सुनिश्चित : हिमांशु राणा

शिक्षा मित्रों की चुनाव में ड्यूटी पर रोक लगाने हेतु आज मेरे और दुर्गेश के द्वारा उत्तर-प्रदेश निर्वाचन आयोग, भारत निर्वाचन आयोग और महामहिम राज्यपाल को पत्र लिखकर अवगत कराया गया कि आज की उत्तर-प्रदेश की सरकार पिछले मर्तबा भी जब सत्ता में आई थी तो इनको अपने मैनिफेस्टो में जगह दी थी |
चूंकि इनका मामला अब मा० सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है और 6 जुलाई 2015 से निरन्तर इनके द्वारा प्रदेश में अराजकता फैलाई गई है और सपा सरकार ने भी हर कदम इनका साथ दिया है तो किसी भी प्रकार से इनका चुनाव में ड्यूटी करना कहीं न कहीं होने वाले चुनाव और मतदान में पारदर्शिता के लिए घातक साबित हो सकता है |
फिलहाल 9 जनवरी को होने वाली सुनवाई के लिए केस कॉज लिस्ट में आ गया है जिसमे कि सुनवाई मा० न्यायमूर्ति दीपक मिश्र जी और आर भानुमती जी की बेंच में चार नंबर पर होनी सुनिश्चित है जिसके लिए टीम के द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास जारी है और होने वाली सुनवाई पर लगातार हमारे द्वारा अकाट्य साक्ष्य मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए दिल्ली में ही बना हुआ हूँ और टीम के अन्य सदस्य कल तक दिल्ली पहुँच जाएंगे |
शेष विस्तार से बाद में |
हर हर महादेव
धन्यवाद
आपका
हिमांशु राणा
नोट :- इस बात का हमारे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता है कि हमारा चयन तदर्थ आधार पर हो चुका है अभी सब-कुछ मा. सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष है तो अंत तक लगे रहना ही आपकी इस टीम का कर्त्तव्य है |
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines