क्यों यह सपा सरकार 1,72 लाख शिक्षामित्रों के साथ हर कदम पर खड़ी होती है : मयंक तिवारी

आप सभी 2,92 लाख बीएड/टेट पास अभ्यर्थियों ने कभी विचार किया है कि क्यों यह सपा सरकार 1,72 लाख शिक्षामित्रों के साथ हर कदम पर खड़ी होती है।
संविधान से ऊपर जाकर कानून और नियमों से भी खिलवाड़ करती है लेकिन जो संख्या में भी ज्यादा है और मानक भी पूरा करते है उनके साथ कभी खड़ी नही होती है.!
क्यों..?????
उसका सीधा-सीधा सा एक जबाब है... "ये 2,92लाख बीएड/टेट पास अभ्यर्थी #जरूरत_से_ज्यादा_योग्य व् #आवश्यकता_से_अधिक_समझदार है।"
दोस्तों जब तक आप अपनी जिम्मेदारी, एकता एवं संगठन का महत्व नही समझेंगे तब तक सफलता संदिग्ध ही रहेगी व् सभी प्रयास व्यर्थ और कोई भी राजनैतिक दल आप को गम्भीरतापूर्वक नही लेगा। कई फ़ैसले और शासनादेश सुप्रीम कोर्ट के आदेश होने से पहले ही हो गए होते यदि आप संगठित होते।
-मयंक तिवारी
नोट :- सभी सहयोगीयों व् सहयोगियों के सभी विरोधियों से निवेदन है कि आप 2 जनवरी 2017 दिन सोमवार को लखनऊ के बारादरी पार्क में होने वाली प्रदेश स्तरीय मीटिंग में प्रतिभाग करने अवश्य पहुँचे। आपके प्रतिभाग ना करने पर मीटिंग में लिए गए निर्णयों को आपकी मौन सहमति माना जायेगा।धन्यबाद
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week