Assistant Professor: असिस्टेंट प्रोफेसर के चार विषयों का परिणाम जारी, साक्षात्कार व लिखित परीक्षा के प्राप्तांक का विवरण 15 दिन में

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के अंतिम परिणाम तेजी से जारी हो रहे हैं। आयोग ने सोमवार को चार विषयों का और परिणाम जारी कर दिया है।
इसमें गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, कृषि अर्थशास्त्र एवं भूमि संरक्षण विषय शामिल हैं। इसे अभ्यर्थी मंगलवार को आयोग के पोर्टल पर देख सकेंगे। 1आयोग इसके पहले करीब एक दर्जन से अधिक विषयों का परिणाम घोषित कर चुका है। चयनित अभ्यर्थियों का विवरण आयोग के पोर्टल  पर अपलोड कर दिया गया है। इन अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के प्राप्तांक आयोग के पोर्टल पर 15 दिन में उपलब्ध होंगे। इसे वह अनुक्रमांक एवं जन्मतिथि के माध्यम से देख पाएंगे। सचिव की ओर से कहा गया है कि अंतिम परिणाम तेजी से तैयार हो रहे हैं। अन्य विषयों के रिजल्ट भी जल्द ही जारी होंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines