लखनऊ : फर्जी मार्कशीट लगाकर शिक्षा मित्र बनी महिला की शिकायत के बाद नौकरी गई, तो उसी मार्कशीट के आधार पर उसने बीटीसी का प्रशिक्षण हासिल कर सहायक शिक्षक की नौकरी हथिया ली।
यह था मामला : संभल के डीएम कार्यालय में जुलाई 2013 में शिकायत की गई थी कि प्राथमिक विद्यालय, कादरपुर में शिक्षा मित्र के पद पर तैनात किरनवती ने नौकरी के लिए हाईस्कूल और इंटर की मार्कशीट फर्जी लगाई है। डीएम ने मामले की जांच की, तो पता चला कि किरनवती ने देवकी नंदन शर्मा इंटर कॉलेज, मुरादाबाद से 2000 में हाईस्कूल और 2002 में इंटर की परीक्षा पास की थी। हाईस्कूल में उसे छह सौ में 261 नंबर और इंटर में उसे पांच सौ में 239 नंबर मिले थे। जबकि, किरन ने शिक्षा मित्र की नौकरी के लिए जो मार्कशीट दाखिल की थी, उसमें हाईस्कूल में उसे छह सौ में 332 नबंर और इंटर में पांच सौ में 278 नंबर दर्शाये गये थे। जांच में इस खुलासे के बाद 31 अक्टूबर 2013 को किरनवती को शिक्षामित्र के पद से हटा दिया गया था।
आयोग ने कराई जांच : दिसंबर 2014 को बीएसए संभल कार्यालय से चंदौसी निवासी राजेश कुमार ने सूचना मांगी कि क्या संभल के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात किरनवती को फर्जी दस्तावेजों के कारण शिक्षामित्र पद से हटाया गया था/ यदि हां, तो उसे किस आधार पर सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्त किया गया/ सूचना न मिलने पर आवेदक ने राज्य सूचना आयोग में अपील की। राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने पूरे मामले की जांच बीएसए संभल को दी थी।
जांच के बाद नियुक्ति रद : आयुक्त उस्मान ने बताया कि बीएसए कोमल यादव ने कार्यवाही के साथ अपनी जांच रिपोर्ट आयोग में पेश कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक फर्जी मार्कशीट के आधार पर शिक्षामित्र से हटाए जाने के बाद उन्होंने इस तथ्य को छुपाते हुए दूरस्थ शिक्षा विधि के जरिए बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर काउंसलिंग करवाई और उसके आधार पर मई 2015 में उनकी नियुक्ति सहायक अध्यापक के पद पर हो गई। जांच में खुलासे के बाद किरनवती की सहायक शिक्षक के पद पर हुई नियुक्ति को रद कर दिया गया।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- शिक्षामित्रों व कुछ बीएड टी ई टी विभीषणों की तरफ से पेड न्यूज़ छपवाई गई है जो नही चाहते कि बीएड वालो का कल्याण हो
- 22 फरवरी की डेट को लेकर सुनवाई हेतू रणनीति : यस के पाठक , गणेश दीक्षित , Himanshu rana , Gazi Imam Ala , Mayank Tiwari
- शिक्षक बनने के ही योग्य नहीं युवा प्रशिक्षु , 839 में से 346 प्रशिक्षु शीर्ष कोर्ट से तय भर्ती के मानक को पूरा नहीं कर रहे
- TET/ CTET अध्यापकों की नियुक्ति हेतु मात्र एक पात्रता परीक्षा: जनसूचना के आधार पर हुआ स्पष्ट, देखें जनसूचना की कॉपी
यह था मामला : संभल के डीएम कार्यालय में जुलाई 2013 में शिकायत की गई थी कि प्राथमिक विद्यालय, कादरपुर में शिक्षा मित्र के पद पर तैनात किरनवती ने नौकरी के लिए हाईस्कूल और इंटर की मार्कशीट फर्जी लगाई है। डीएम ने मामले की जांच की, तो पता चला कि किरनवती ने देवकी नंदन शर्मा इंटर कॉलेज, मुरादाबाद से 2000 में हाईस्कूल और 2002 में इंटर की परीक्षा पास की थी। हाईस्कूल में उसे छह सौ में 261 नंबर और इंटर में उसे पांच सौ में 239 नंबर मिले थे। जबकि, किरन ने शिक्षा मित्र की नौकरी के लिए जो मार्कशीट दाखिल की थी, उसमें हाईस्कूल में उसे छह सौ में 332 नबंर और इंटर में पांच सौ में 278 नंबर दर्शाये गये थे। जांच में इस खुलासे के बाद 31 अक्टूबर 2013 को किरनवती को शिक्षामित्र के पद से हटा दिया गया था।
आयोग ने कराई जांच : दिसंबर 2014 को बीएसए संभल कार्यालय से चंदौसी निवासी राजेश कुमार ने सूचना मांगी कि क्या संभल के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात किरनवती को फर्जी दस्तावेजों के कारण शिक्षामित्र पद से हटाया गया था/ यदि हां, तो उसे किस आधार पर सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्त किया गया/ सूचना न मिलने पर आवेदक ने राज्य सूचना आयोग में अपील की। राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने पूरे मामले की जांच बीएसए संभल को दी थी।
जांच के बाद नियुक्ति रद : आयुक्त उस्मान ने बताया कि बीएसए कोमल यादव ने कार्यवाही के साथ अपनी जांच रिपोर्ट आयोग में पेश कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक फर्जी मार्कशीट के आधार पर शिक्षामित्र से हटाए जाने के बाद उन्होंने इस तथ्य को छुपाते हुए दूरस्थ शिक्षा विधि के जरिए बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर काउंसलिंग करवाई और उसके आधार पर मई 2015 में उनकी नियुक्ति सहायक अध्यापक के पद पर हो गई। जांच में खुलासे के बाद किरनवती की सहायक शिक्षक के पद पर हुई नियुक्ति को रद कर दिया गया।
- UPTET 2011 के पास टेट पास याची कपिल देव की पोस्ट व नसीहत जरूर पढ़े
- टीईटी मेरिट समर्थक और टीईटी संघर्ष मोर्चा को मो. अरशद (Mohd Arshad) का दो टूक जबाब ???
- Big Breaking : junior भर्ती सहित 1 लाख भर्ती का मामला अब सुप्रीम कोर्ट
- UPTET 2011 के 839 तदर्थ नियुक्ति रोकने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट मे 23 जनवरी को सुनवाई की तारीख तय
- सुप्रीम कोर्ट अपडेट : शिक्षामित्रों की बिना टेट के नियुक्त नहीं : Himanshu Rana
- शिक्षक भर्ती पूरी होने के ढाई साल बाद फिर मांगे 31 जनवरी तक आवेदन
- प्रदेश में भर्ती की कोई नियमावली नहीं , एक लाख शिक्षकों की नौकरी बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर , सुनवाई 23 जनवरी को
- पाठक जिसने 1 लाख भर्तियां रद्द करवा दी वो चाहता क्या है उसी से पूछ लो जरा .....
- अब वक्त आ गया है जब आपको गत पाँच वर्षों के सितम और जुल्मों का हिसाब-किताब पूरा करना है ? : गणेश दीक्षित
- प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 में फर्जी पाये गये अभिलेखों को प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध कार्यवाही की सूचना उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में आदेश जारी
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines