22 फरवरी को एकमात्र हमारा ही केस है सुप्रीम कोर्ट में : गणेश दीक्षित

कुछ लोग ये भी भ्रम फैला रहे हैं की अब या इस सुनवाई पर कुछ नहीँ होगा तो ऐसे लोगों को बता दूँ की 22 फरवरी को एकमात्र हमारा ही केस है इस कोर्ट में ,जिससे सम्भावना है की केस को पूरे दिन सुनकर काफी-कुछ निर्णीत भी कर दिया जायेगा
इसीलिये साथ में सभी टेग केस वालों याचीयों (sm,btc,29000 विज्ञान/गणित )ने वकीलोँ की फौज को खड़ा कर रहे हैं ।ऐसे में टीईटी मेरिट की रक्षा हेतु अगर एक भी वकील अदालत में मौजूद न रहे तो विपक्षी को वॉकओवर देने जैसा होगा और सतर्कता की कमी करके खुद की नौकरी को खतरे में डालना होगा ।
इसलिये किसी छलावा या भ्रम में न आयें और मीटिंग में शिरकत करके उचित रणनीति बनायें ।
और भ्रम फैलाने वाले लोगों को चेतावनी देना चाहता हूँ की वो नौकरी दाँव पर लगाकर नेतागिरी का शौक फ़रमाना छोड़ दें वरना उन्हें इस काम की कीमत बहुत भारी पड़ने वाली है ।
बीवी की चप्पलों को सिर पर रख ढोने वाले और इसमें खुद को गौरान्वीत महसूस करनेवाले ये कुटिल लोग खुद को नेता समझने लगे हैं ।
ये भ्रम फैलाकर टीईटी 2011 की एकता और अखंडता को तोड़ना चाहते हैं और हमारी जॉब को खतरे में डालना चाह रहे हैं ,ये लोग कदापि टीईटी के हितैषी नहीँ हो सकते हैं ।
अत:ऐसे भीतरघातियों और दुश्मनों से विशेष सावधान रहने की ज़रूरत है ।
शेष कल की मीटिंग के बाद....
आपका - गणेश शंकर दीक्षित
टीईटी संघर्ष मोर्चा ,उ.प्र.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines