Breaking Posts

Top Post Ad

माध्यमिक शिक्षा विभाग की एल० टी० समन्धित विवादित है कंप्यूटर शिक्षक भर्ती: पढ़ें आखिर क्या है विवाद की जड

माध्यमिक शिक्षा विभाग की एल० टी० समन्धित विवादित कंप्यूटर भर्ती : विदित है कि बी०टेक०/बी०सी०ए०/प्रोफेशनल्स आदि (कोई भी विषय) अभियार्थी जो बीएड करते हैं उनको एन०सी०टी०ई० केवल #विज्ञान/गडित से ही बीएड की डिग्री प्रदान करती है |

बी०टेक०/बी०सी०ए०/प्रोफेशनल्स (विज्ञानं/गडित) अभियार्थी माध्यमिक की भर्ती में अमान्य हैं जबकि इनमें से कुछ विषय वर्ग के पी० जी०टी०(भौतिक विज्ञान) हेतु पूर्णतः मान्य हैं|
बी०टेक०/बी०सी०ए०/प्रोफेशनल्स (विज्ञानं/गडित) को विभाग किसी भी विषय-वर्ग में भर्ती में अहर्ता निश्चित नहीं कर सका है |
बीएड एक शिक्षण-प्रशिक्षण अहर्ता है जिसे सम्बन्धित विषय में करना अनिवार्य है | भर्ती में विषय वर्ग की अहर्ता मांगी जाता है |
बीएड #कंप्यूटर_साइंस विषय से अभी तक कहीं नहीं करवाया गया है (सभी प्रदेशों में विज्ञानं/गडित से करवाया जाता है)|
प्रश्न यह है कि विगत चल रही कंप्यूटर शिक्षक की एल०टी०-२०१६ की भर्ती में जब अभियार्थी बीएड (कंप्यूटर साइंस ) से है ही नहीं तो किस प्रकार बी०टेक०/बी०सी०ए०/प्रोफेशनल्स (विज्ञानं/गडित)?? को कंप्यूटर विषय(जिसमें बीएड सम्बंधित विषय में मांग) के शिक्षक पद पर नियुक्ति की जा सकती है ???
बीएड (विज्ञानं/गडित) में कंप्यूटर विषय है नहीं तो भर्ती सम्बंधित अहर्ता पर एक और प्रश्न चिन्ह ?? या तो बीएड सम्बंधित विषय का महत्व पर यह एक प्रश्न चिन्ह है ??
विभाग के पास इस विवाद का कोई जवाब न तो था || न है || और नाही ही आने वाले समय में होगा || विभाग को केवल आवेदनों की संख्या से मतलब है || एक बार फिर लाखों में आवेदन लूट आयोजित होगी || नकलची उच्च प्राप्तांक अंदर होंगे || और फर्स्ट राउंड की काउंसलिंग बाद भर्ती रद्द हो जायेगी क्योंकि उत्तर प्रदेश में अधिकारीयों को योग्य प्रशिक्षित बेरोजगार मिलते ही नहीं हैं या देखना ही नहीं चाहते हैं आवेदन फीस प्राप्ति के बाद || बिना अहर्ता मानदंड,एग्जाम या फर्जी पकड़ का कोई रोड मैप बनाये आनन फानन में लूट काण्ड आयोजित हुआ है |||||
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook