Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षकों ने प्रधानाचार्य परिषद का किया विरोध

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ‘चेतनारायण गुट’ के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को केपी कम्युनिटी सेंटर में हुई।
जनकपति तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा डॉ. घोष मार्डन इंटर कालेज के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. नवीन पांडेय को कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनाने का स्वागत किया गया। वक्ताओं ने प्रधानाचार्य परिषद द्वारा डॉ. नवीन की नियुक्त का विरोध करने की आलोचना की। कहा कि परिषद वरिष्ठता को नजर अंदाज कर जूनियर प्रवक्ता की पैरवी कर रहा है। इससे उसका दोहरा मापदंड उजागर हुआ है। प्रधानाचार्य परिषद कहीं वरिष्ठता की पैरवी करता हैं तो कहीं अपनी सुविधा के अनुसार नियम बदल देता है। कहा कि अगर परिषद नियम विरुद्ध अधिकारियों पर दबाव बनाएगा तो उनके कार्यालय पर 19 जनवरी को धरना देने के साथ आमरण अनशन किया जाएगा। संचालन कौशलेश प्रसाद तिवारी ने किया। बैठक में जिलाध्यक्ष रामसजीवन यादव, रामसेवक त्रिपाठी, राजकुमार चंदौल, रामप्रकाश पांडेय, महेश श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, शिवदत्त मिश्र, संतोष तिवारी, रामसजीवन मौजूद रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook