कोर्ट में सुनवाई को लेकर परेशान न हों शिक्षक

रामपुर : आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सैय्यद जावेद मियां ने कहा कि समायोजित शिक्षकों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई को लेकर शिक्षक परेशान न हों। एसोसिएशन की ओर से देश के जाने मानें अधिवक्ता समायोजित शिक्षकों का पक्ष रख रहे हैं।
मीडिया प्रभारी सोमपाल ¨सह के आवास पर हुई बैठक में उन्होंने कहा कि संगठन ने जो वायदा किया था, वो पूरा करते हुए जाने मानें अधिवक्ता हरीश साल्वे को खड़ा किया गया है। अधिवक्ता ने कोर्ट में पूरी मजबूती के साथ समायोजित शिक्षकों का पक्ष रखा है और करीब 30 मिनट तक बहस की है। कहा कि समायोजित शिक्षक परेशान न हों। हरहाल में समायोजन बहाल कराया जाएगा। उन्होंने संगठन के सभी सदस्यों से आर्थिक सहयोग की अपील की। साथ ही संगठन की मजबूती की अपील की। इस अवसर पर खालिद मोहम्मद, हरीश कुमार, अर¨वद कश्यप, सोमपाल ¨सह, नाजिम अली, मेहंदी हसन, स्वराज यादव, वकील अहमद, दाऊद हसन, रहमत अली, वीरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines