Breaking News

15 वे और 16 संशोधन पर आज हुई हाईकोर्ट में सुनवाई का सार: भर्ती किसी भी स्तर से बच नही पायेगी साथ ही साथ सरकार का फंसना भी तय: बीटीसी टेट मोर्चा की कलम से

आज कोर्ट नंबर 17 मै रिट संख्या 872 /2017 केस मे हमारे ही एक साथी रंजीत कोशाम्बी द्वारा 12460 पर स्टे के लिये केस किया गया था जिसकी सुनवाई खत्म हो चुकी है !!
चूँकी केस हमारी रिट से पहले लगा था और अग्निहोत्रि कुमार त्रिपाठी वकील थे तो हमने भी मौके की नजाकत को समझते हुए केस मे आई ए डालकर हमारे वकील प्रभाकर अवस्थी जी को 15 वे और 16 संशोधन के खिलाफ सुनवाई मे उतारा था !!

चूँकि सभी संशोधन रद्द है इसलिये किसी भी स्थिति मे भर्ती होना संविधान के खिलाफ है इसलिये जज साहब मनोज गुप्ता जी ने सरकार से पूछा है कि किस हिसाब से भर्ती निकाली गयी है और सरकार को लताडते हुए 1 हफ्ते मे जवाब देने को कहा है अगर जवाब नही आया तो सचिव साहब पर भी उचित कार्यवाही कोर्ट द्वारा हो सकती है !! केस 23 जनवरी को फिर से फाइनल डिस्पोसल के लिये लगा है !! भर्ती किसी भी स्तर से बच नही पायेगी साथ ही साथ सरकार का फंसना भी तय है !! बाकी आर्डर अपडेट होने के बाद !!
जय गुफा वाले बाबा की !!
सचिन मलिक
कार्यकर्ता बीटीसी टेट मोर्चा
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines