12,460 भर्ती पर फ़िलहाल स्टे नहीं, अगली सुनवाई 23 जनवरी 2017

आगरा से मानवेंद्र, शामली के सचिन मलिक और अभिषेक मिश्रा के वकील प्रभाकर अवस्थी भी टेट मेरिट के पक्ष में कर गए इम्प्लेड।
■ कोर्ट ने सरकार से माँगा एक सप्ताह में जवाब रदद् संशोधन पर भर्ती क्यों?
■ अकादमिक की तरफ से सीमान्त सिंह को सुनील द्विवेदी ने खड़ा किया।
■ अगली सुनवाई 23 जनवरी 2017
आज हाइकोर्ट मे 12460 टेट केस की 45 मिनिट  सुनवाई हुयी
हमारी तरफ से प्रभाकर अवस्थी जी ने बहस की क्योकि हमने अपना केस  के बारे मेरंजीत कुमार केस मे ia डालकर कोर्ट को अवगत करा दिया था कि समान मुद्दे पर हमारा केस   भी आज दीखिल हो रहा है
जोकि manvendra singh  यानि कि मेरे नाम से है!!!
माननीय जज साहब ने सरकार से  23 जनवरी को जबाव माँगा है कि रद्द संसोधन होते हुय भर्ती क्यु निकाली उचित जबाव नही देने पर कार्यवाही की जायेगी!!
हमारी सभी दलीलो को जज साहब ने माना!!!
बीटीसी टीइटी मोर्चा
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines