BTC ADMISSION: ऑनलाइन दाखिले को जुटे अफसर, बीटीसी 2016 की प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव का खाका हुआ तैयार

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक टीचर्स सर्टिफिकेट (बीटीसी) में युवाओं को इस बार ऑनलाइन दाखिला दिलाने की तैयारी है। इसके लिए तमाम प्रक्रियाएं पूरी करनी है इसलिए परीक्षा नियामक कार्यालय के अफसरों को एनआइसी से संपर्क करने का आदेश दिया गया है।
माना जा रहा है कि वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन से लेकर काउंसिलिंग तक के इंतजाम होने के बाद दाखिला शुरू करने की तारीखें तय होंगी। है कि होली बाद से युवाओं को प्रवेश दिया जाएगा। 1प्रदेश में बीटीसी 2016 की प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव का खाका तैयार है। असल में परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने पहले इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया था। उसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) एवं निजी कॉलेजों को अपनी-अपनी सीटें भरने का मौका दिया जाना था, लेकिन शासन ने उसे खारिज कर दिया, तब दूसरा प्रस्ताव बना। इसके लिए प्रदेश भर में हो रही बीएड की काउंसिलिंग एवं अन्य मॉडल देखे गए। अब यह साफ हो गया है कि युवाओं को इस बार ऑनलाइन काउंसिलिंग के जरिये दाखिला मिलेगा, ताकि सब कुछ पारदर्शी ढंग से हो और विवादों की गुंजाइश न रहे। प्रदेश में निजी बीटीसी कॉलेजों की इन दिनों बाढ़ आ गई है। वहां सीटें भरने एवं कटऑफ मेरिट से कम पर दाखिला देने या कटऑफ से अधिक अंक वाले अभ्यर्थियों को बैरंग लौटाने की शिकायतों पर प्रभावी अंकुश लग सकेगा। 1अफसरों का दावा है कि बीटीसी 2016 के दाखिला ऑनलाइन काउंसिलिंग के माध्यम से दिलाने की पूरी तैयारी है। वैसे वह यह भी जोड़ते हैं कि प्रस्ताव पर शासन की मुहर लगने के साथ ही इसका खुलासा होगा। शासन के निर्देश पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के अफसर व कर्मचारी इन दिनों एनआइसी के संपर्क में हैं। ऑनलाइन आवेदन से लेकर काउंसिलिंग तक की तैयारियां करा रहे हैं। यह चरण पूरा होते ही दाखिले की तारीखों पर मंथन होगा। फिलहाल है कि दाखिला प्रक्रिया होली बाद ही शुरू हो सकेगी।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/2016/05/72825-todays-headlines_11.html
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines