बीएड-टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा मयंक तिवारी के अनुसार दो दिन या इस सप्ताह में जारी हो सकता है शासनादेश

नमस्कार दोस्तों, जैसी की सुचना कल आप सभी को नवीन श्रीवास्तव जी द्वारा प्राप्त हुई थी कि संजय सिन्हा जी द्वारा मंगलवार को ही पूरा डाटा/लेटर लखनऊ भेज दिया गया है। इसकी पुष्टि के लिए आज हमने भाई कृपा शंकर तिवारी जी को एस सी ई आर टी भेजा। जहाँ उनकी मुलाकात डी बी शर्मा जी से हुई।
कृपा भाई ने उन से उक्त लेटर के विषय में पूछा तो डी बी शर्मा जी उन्हें देखकर मुश्कराये और बोले इलाहाबाद से हमें लेटर प्राप्त हो गया है जिसे हमने शासन (प्रमुख सचिव) को भेज दिया है।
दोस्तों, प्राप्त वर्त्तमान सूचना के अनुसार अब हम सफलता के काफ़ी नजदीक आ चुके है। आगे की प्रक्रिया में पहले शासन स्तर (प्रमुख सचिव) लखनऊ से शासनादेश जारी करवाना है जोकि सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के लिए होगा। इसके बाद आप सभी की काउंसलिंग हेतु पुनः इलाहाबाद से संजय सिन्हा जी द्वारा समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम एक शासनादेश। हो सकता है इस प्रक्रिया में कुछ दिन न्यायविभाग में भी प्रयास करना पड़े किन्तु जिस प्रकार से इस नववर्ष 2017 में हम सभी ने प्रयास किया है इसी प्रकार का प्रयास यदि अगले कुछ दिन/सप्ताह जारी रहा तो हम कह सकते है।
अब मंज़िल बहुत दूर नही....
हर हर महादेव
आपका मयंक तिवारी
बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
उत्तर प्रदेश

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines