PCS-2017 NOTIFICATION: पीसीएस-2017 का विज्ञापन जल्द होगा जारी, मुख्य परीक्षा के पैटर्न में बदलाव का प्रस्ताव शासन में लंबित

इलाहाबाद : सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा यानी पीसीएस परीक्षा 2017 का नोटीफिकेशन जल्द जारी होने के आसार हैं। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग शासन से जवाब का इंतजार कर रहा है। यदि परीक्षा पैटर्न के
बदलाव पर मुहर न लगी तो आयोग पुराने पैटर्न पर ही परीक्षा कराएगा।
इसकी वजह यह है कि प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा की तारीखें पहले से ही तय हैं। अभ्यर्थी भी हर दिन इस अहम परीक्षा का कार्यक्रम जारी होने की राह देख रहे हैं। 1आयोग को पीसीएस जैसी अहम परीक्षा कराने के लिए लगातार दो साल से शासन के आदेश का इंतजार करना पड़ रहा है। पिछले साल की परीक्षा के समय सीसैट का प्रकरण सतह पर था। नोटीफिकेशन जारी होने से चंद दिन पहले शासन ने सीसैट को क्वालीफाइंग करने का आदेश दिया था। इस बार मुख्य परीक्षा का पैटर्न लोकसेवा आयोग की आइएएस परीक्षा के तर्ज पर किए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। अभी तक इसका जवाब नहीं आया है। कुछ दिन पहले यह चर्चा तेज थी कि आयोग को यदि जल्द शासन का निर्देश नहीं मिलता है तो पुराने पैटर्न पर ही परीक्षा कराने के लिए नोटीफिकेशन जारी कर दिया जाएगा, लेकिन इधर फिर अधिकारी मौन हो गए हैं। ज्ञात हो कि पिछले साल जनवरी के पहले सप्ताह में ही नोटीफिकेशन जारी हुआ था। इस बार दूसरा सप्ताह भी बीत रहा है।
असल में आयोग पीसीएस की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा क्रमश:
19 मार्च एवं 17 जुलाई की तारीखें पहले की कैलेंडर में जारी कर चुका है। इससे अभ्यर्थी परेशान हैं कि परीक्षा की तारीख करीब आ रही है, लेकिन नोटीफिकेशन का कहीं अता-पता नहीं है। इस देरी से अन्य परीक्षाओं का कार्यक्रम प्रभावित होने के पूरे आसार हैं। ऐसे संकेत हैं कि आयोग एक सप्ताह के भीतर इस अहम परीक्षा के संबंध में निर्णय करेगा कि वह शासन के आदेश का इंतजार करे या फिर पुराने पैटर्न पर परीक्षा कराए। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि नोटीफिकेशन जल्द ही आने की तैयारियां तेज हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines