Breaking Posts

Top Post Ad

1100 के बाद याचियों की दूसरी लिस्ट हुई जारी, पढ़ें 580 पर एस.के. पाठक का क्या कहना है??

सरकार के 27 जनवरी तथा 8 फरवरी के पत्र तथा 580 लोगों की सूची को लेकर जिस ततपरता से प्रयास किया जा रहा है उससे स्पष्ट है कि सरकार ने 22 फरवरी की सुनवाई को लेकर कमर कस ली है ।
84 पेज का जवाबी हलफनामा सरकार ने पहले ही दाखिल कर दिया है ।हमारे अन्य प्रतिपक्षी भी अरसे पूर्व् सक्रिय हो चुके है ।
अनुज आनंद अभिषेक श्रीवास्तव के विशेष प्रयासों से 580 लोगों की जो सूची प्राप्त हुई है वह एक प्रकार से माननीय उच्चतम न्यायालय की मंशा एवं गरिमा को ताक पर रख कर तैयार की गयी है ।इसे देखकर आप सहज ही इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं ।
स्पष्ट है कि सरकार की मंशा यही है कि टेट मेरिट अर्थात मुख्य सिविल अपील 4347 -75 से बहस की शुरुआत हो और सदैव ऐसा ही होता आया है । पहले मोर्चे पर हमेशा टेट मेरिट अर्थात सिविल अपील 4347 ही होती है । चूंकि सुनवाई पूरे दिन होनी है इस लिए तैयारी भी पूरे मन से करनी है बाकी आप सभी खुद समझदार हैं ........S.k. Pathak
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook