Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

22 फरवरी को होगा 3.50 लाख शिक्षक भर्तियों पर होगा निर्णायक फैसला

#Anil_Maurya_को_तत्काल_सहयोगदे
#Acadmic ke #भाईयो अब आप सभी को वर्तमान स्थिति से अवगत कराने का समय आ गया है,,*
*आप सभी ने जो भी पैसा हमको दिया था इन 2 डेट मे सब खत्म हो गया है और 22 फरवरी की सुनवाई बेहद महत्वपूर्ण है और आप सभी से विनम्र निवेदन है कृपया 22 फरवरी की तैयारी मे लग जायें*
*अन्यथा 22 फरवरी की महत्वपूर्ण सुनवाई पर हम कोई वकील खड़ा कर पाने मे असमर्थ होंगे*
👉 *साथियों आप सब से मेरी यही अपील है कि मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखकर सहयोग अवश्य करें यदि नौकरी रही तो जीवन भर पैसा ही गिनते रहेंगे।*
👉 *हमारा केस सुप्रीम कोर्ट में है वहां न आपको जाना न आना, सिर्फ और सिर्फ 1000-2000 रूपये मात्र आपको देना है। और आपके पिछले 1000-2000 रूपये से 2 डेट निपटी और इस दौरान आपके खाते में लगभग 1 लाख रुप वेतन के रूप में पहुँच चुके।*
👉 *इस समय फैसले के निकट हमारा केश चल रहा है। और हम सब 32से40 हजार पाकर आर्थिक रूप से सक्षम भी है।
👉 *सुप्रीम कोर्ट जीत ही अंतिम विकल्प है इसके बाद कोई अदालत नही। यहां हार का मतलत सब खत्म।*
👉 सहयोग करे जिससे सुप्रीम कोर्ट जीत सुनिश्चित हो सके। बाकी सब बाद में भी हो सकता है।*
👉 *ग्रुप के सभी 20,000 सदश्यों से निवेदन है कि स्वयं का संघर्ष शुल्क देकर अपने मित्रों से भी एक बार अवश्य बात कर उन्हें भी प्रेरित करें।*
#अति_महत्वपूर्ण- ------
*22 फरवरी की सुनवाई हेतु हमारे पास अब फंड शेष नही है और अभी भी कई जनपद फंड नही दिये है और कुछ दिये है तो बस नाम भर का और कुछ जगह फंड है तो वो इसलिए नही दे रहे की और जगह से नही आ रहा तो अकेले हम क्यों दें और कुछ लोग फंड अधिक देने को बोले थे और अभी वादे के मुताबिक फंड नही आया है--तो भाई निवेदन है फंड दें अन्यथा जितने शांत आप है उससे अधिक शांत होना मै भी जानता हूँ*
*सभी जिला प्रभारी ध्यान दें जिन जिन लोगो ने जितने जितने याची बनाये है सब अपना अपना याची का फंड दें और एक बात साफ सुन ले आपके द्वारा बनवाए गये याची के फंड की जिम्मेवारी आपकी है आप उसे अपनी जेब से दो मुझे इससे मतलब नही पर मुझे याची फंड चाहिए*
*मै भी आराम से रहना चाहता हूँ फिर जो होगा देखा जाएगा और जब जो होगा सबके लिए होगा और सबके साथ होगा*
धन्यवाद
आपका
अंशुमन श्रीवास्तव
अंकुर त्रिपाठी विमुक्त
जुझारू प्रत्याशी
अनिल मौर्या
घनश्याम यादव
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates