22 फरवरी : क्या माननीय सुप्रीम कोर्ट यहां भी टेट मेरिट पर मोहर लगायेगा ???

Jrt साथियों, एक तरफ मौसम की रंगीनियत वही दूसरी तरफ जद्दोजहद के लोकतंत्र पर्व की गर्माहट, सत्य हेतु कृतबद्ध है!
इसी बीच 22 फरवरी माननीय सुप्रीम कोर्ट महाकुम्भ की सुगबुगाहट को प्रथम दृष्ट्या के रूप में अंकित करते हुए जूनियर टेट मोर्चा भी अपने हको की सुरक्षा व् संरक्षा हेतु पुनः एक सीनियर अधिवक्ता के माध्यम से आगाज करेगा-
हमारी मांगे पूर्वत ही रहेंगी
१- चयन प्रक्रिया क्या होनी चाहिए?
टेट मेरिट या अकादमिक?
क्या अकादमिक अनुच्छेद 14 व एन. सी. टी .ई गाइड लाइन को संतुस्ट करता है? यदि हा तो कैसे?
टेट मेरिट , जो आज तक 72825 के परिपेक्ष्य में भी माननीय सुप्रीम कोर्ट तक विजय हाशिल कर चुकी है, इसी सन्दर्भ में 29334 गणित /विज्ञान, (या फिर 15000 बीटीसी या फिर 16000 बीटीसी - संदर्भित मानवेंद्र सिंह) में भी सिंगल बेंच और डबल बेंच से विजय हाशिल की जा चुकी है।
मुख्य बात क्या माननीय सुप्रीम कोर्ट यहां भी टेट मेरिट पर मोहर लगायेगा???
यदि नही भी तो क्या जो सिंगल बेंच और डबल बेंच जीत कर आये याचिगंण बंधू / सुप्रीम कोर्ट में बने याची बंधू ,है , जो नियम व् शर्तो को पूरा करते है क्या उनको अपना अधिकार मिलेगा??
आदि आदि सवालो - जवाबो के आत्म मंथन से एक बात तो स्पस्ट हो जाती है कि आप सब 2 सीढ़ी चढ़ आये अब यदि कुछ बचा है तो वो है सिर्फ आखिरी मुकाम, जिसे हाशिल करना न सिर्फ हमारी जिद है बल्कि अपनी निष्ठा व स्वाभिमान भी है जिसे नजरअंदाज नही किया जा सकता क्योकि जग चारिर्त्रार्थ यही है कि-
" असत्य का अँधेरा कितना भी घनघोर घना क्यों न हो लेकिन सत्य के किंचित मात्र प्रयास से ही धरासायी हो जाता है"
सायद ये आखिरी मौका हो इस हेतु आप सब शीघ्र अति शीघ्र अपने लाभ पक्ष को देखते हुए ,हमें भी सुप्रीम कोर्ट हेतु कृतार्थ कर बल प्रदान कर सकते है।
इस हेतु आप सभी बंधू अपनी सुविधानुसार हमारे जिला प्रतिनिधि बंधुओ से संपर्क करते हुए 22 फरवरी की सुनवाई के पूर्व ही याची रूप में दाखिल हो सकते है।
शेष विस्तार बाद में......
धन्यबाद
आपका
योगेंद्र यादव
जूनियर टेट मोर्चा उत्तरप्रदेश
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines