latest updates

latest updates

72827 : इतनी उदासी ,निश्चिंतता और ख़ामोशी ठीक नहीं

*अंतरिम आदेश से नियुक्त आदरणीय गुरुजनों*
72000 वाले टेट से अंतरिम आदेश पर नियुक्त शिक्षको अपने भविष्य के प्रति इतनी उदासी ,निश्चिंतता और ख़ामोशी ठीक नहीं है ।
किसी के लिए नहीं सिर्फ और सिर्फ अपने आप के लिए,अपने भविष्य के लिए अपना आर्थिक सहयोग किसी न किसी गुट को जरूर करें जिस पर आपको भरोसा हो।
अगर आपको किसी पर भरोसा न भी हो तो अपनी आत्मा पर बोझ न रहे इसलिए भी सहयोग करें ।
नौकरी सिर्फ हमारे #कथित #चोर नेताओं को ही नहीं मिली है
आपको भी मिली है आपको आज जो 32000 मिल रहा है उसमे कुछ न कुछ इन्ही #चोरों का योगदान है ।
किसी पर भी ऊँगली उठाने👉🏻 से पहले याद रखिये की तीन उंगलियां वो भी आपकी खुद की आप पर भी उठ रहीं हैं ।
इसलिए 🙏🏻 कृपा करके एक बार अवश्य सोंचे और सहयोग करें ताकि हमारे अग्रिम पंक्ति के नेतृत्व कर्ताओं को सहूलियत हो ।
यद्यपि आप सब ही युगीन #जामवंत हो और इन सोये हुए #हनुमानो की चेतना आपको ही जगानी है ।
इसलिए जागरूक होइए और अपने साथियों को जागरूक करिये ताकि हम पूर्ण रूप से सुरक्षित होकर अपना व अपने परिवार का उचित भरण पोषण करने हेतु सक्षम बने रहें ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates