Breaking Posts

Top Post Ad

22 फ़रवरी का डेट शिक्षामित्रों के संघ के लिए हो गया चैलेंज: संतोष कुशवाहा,कुशीनगर

Big breaking : 22 फ़रवरी का डेट शिक्षामित्रों के संघ के लिए हो गया चैलेंज।
संतोष कुशवाहा,कुशीनगर।
सुप्रीम कोर्ट में 22 फ़रवरी को शिक्षामित्र समायोजन,

टेट मेरिट व अकैडमिक मेरिट से हुयी सभी भर्तीयों की
सुनवाई होनी है।

💥 शिक्षामित्रों के दो बड़े संघ उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षमित्र संघ पी. चिदम्बरम व आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोशियेशन हरीश साल्वे के नाम पर
जोरदार चंदा वसूला जा रहा है।
💥 शिक्षामित्र इन दोनों टॉप मोस्ट अधिवक्ता के नाम पर ही इन दोनों संघों को पूरा दिल खोल के सहयोग कर रहे है। ताकि 22 फरवरी को इस सुनवाई में शिक्षामित्रों को
पूरी तरह से राहत मिल सके।
💥 यहाँ बात यह हो गयी है कि 22 फ़रवरी को
अगर इन दोनों संघो के तरफ से पी. चिदंबरम और हरीश साल्वे कोर्ट रूम में उपस्थित नहीं होते है।
तो इस बार शिक्षामित्र इन संघो से हिसाब मांगेगा।
क्यों की दोनों संघ सुप्रीम कोर्ट में 22 फ़रवरी को
इन दोनों टॉप अधिवक्ताओं को उतारने की बात पहले
कह चुके है।
और पूरे प्रदेश के शिक्षामित्र इन दोनों अधिवक्ताओं के नाम पर ही इन दोनों संघो को भारी मात्रा में इस बार
सहयोग कर रहे है।
💥 पुरे प्रदेश के समायोजित शिक्षकों से अपील है कि
अपने नौकरी और मान सम्मान के लिए आगे आये।
और अपने केस के सभी पहलुओं पर ध्यान दें।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook