सिपाही भर्ती: हाई सिक्युरिटी से लैस हुआ एसएससी दफ्तर, सीआरपीएफ भर्ती परीक्षा में धांधली को लेकर युवा कर रहे थे प्रदर्शन

 इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग के दफ्तर में अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद अब केंद्रीय सुरक्षा बल उपलब्ध हो गया है। आयोग के अधिकारियों द्वारा उच्चाधिकारियों से केंद्रीय सुरक्षा बल की मांग की गई थी।
1सीआरपीएफ में सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर परीक्षार्थी पिछले कई दिनों से एसएससी कार्यालय पर हंगामा कर रहे थे। गुरुवार को 50 से अधिक युवक दीवारें फांदकर परिसर में घुस गए थे और उत्पात किया था। इन युवकों ने निदेशक समेत कर्मचारियों से हाथापाई की थी साथ ही सुरक्षा गार्डो के हथियार छीनने का भी प्रयास किया था। इस मामले में 150 अज्ञात लोगों पर मुकदमा भी दर्ज हुआ, लेकिन स्थानीय स्तर पर सुरक्षा में बरती गई लापरवाही से आयोग के अफसर काफी चिंतित हो गए थे। क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने गुरुवार को ही आयोग के चेयरमैन से स्थानीय सुरक्षा न मिल पाने पर चिंता जता दी थी। ऐसे में चेयरमैन ने केंद्रीय गृहसचिव से आयोग के कार्यालय को केंद्रीय सुरक्षा बल दिलाए जाने की मांग की थी। ऐसे में शुक्रवार सुबह से ही बड़ी संख्या में आरएएफ के जवान परिसर के बाहर तैनात हो गए। जिसकी वजह से हंगामा करने वाले कहीं नजर नहीं आए। निदेशक राहुल सचान ने बताया कि इसके अतिरिक्त स्थानीय प्रशासन ने पीएसी के 10 जवान सुरक्षा के लिहाज से तैनात किए हैं।129 और शिकायतें आयोग को मिलीं : सीआरपीएफ भर्ती परीक्षा में 29 अभ्यर्थियों ने फिर आयोग को शिकायत सौंपी है। क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि इन शिकायतों का परीक्षण किया जा रहा है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines