"22 फरवरी की अति महत्वपूर्ण सुनवाई के सन्दर्भ में" 22 फरवरी की सुनवाई सन्निकट है ।टेट मेरिट अपनी सच्चाई और कर्मशीलता के बदौलत सदैव अजेय रही है और अजेय रहेगी ।
आप सभी अवगत ही हैं कि 22 फरवरी की तैयारी के परिप्रेक्ष्य में गत 22 जनवरी को लखनऊ में बैठक आहूत की गयी थी जिसमें एक वरिष्ठ अधिवक्ता पर आम सहमति बनी थी ।
इसी क्रम में कल मोर्चे की टीम ( मैं स्वयं, सर्व श्री गणेश दीक्षित, एवं सर्व श्री राकेश यादव इत्यादि ),दिल्ली में थी । तमाम विचार विमर्श के उपरांत AOR श्रीमती शारदा देवी के माध्यम से सेवा एवं संवैधानिक मामलों के विशेषज्ञ वरिष्ठ अधिवक्ता श्री पी पी राव जी को 22 फरवरी की सुनवाई के लिए हायर किया जा चुका है जिनके एक दिन की फीस पांच लाख पचास हजार रुपये (₹5,50,000 AOR सहित )है ।
चूंकि उस दिन केवल और केवल आपका ही मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है इस लिए सुनवाई होने की सम्भावना शत प्रतिशत है ।और 22 को सुनवाई प्रारम्भ होने के पश्चात न्यूनतम दो दिन या फिर तीन दिन सुनवाई चलने की प्रबल सम्भवना भी है ।
ऐसी परिस्थिति में मोर्चे के पास न्यूनतम दो दिन की सुनवाई का बजट अर्थात लगभग 11 लाख रूपये होना अतिआवश्यक है ।
पी पी राव के संदर्भ में कुछ अन्य बातें ........
1 -सेवा एवं संविधान सबंधी मामलों के विशेषज्ञ हैं ।
2 -टॉप 5 वकीलों में गिने जाते हैं ।
3-पूर्व में आपकी तरफ से पैरवी कर चुके और वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश श्री यल नागेश्वर राव से भी वरिष्ठ हैं ।
4- हाइकोर्ट में जो स्टेटस अशोक खरे साहब का है वही स्टेटस सुप्रीम कोर्ट में श्री पी पी राव साहब का है ।
5- और सबसे महत्वपूर्ण बात यह की शारदा मैडम के जरिये लगभग 4 बार इस केस में अपीयर हो चुके हैं तथा अपने केस के मूलभूत तथ्यों से सर्वाधिक वाकिफ हैं ।
ये सारी बातें ऐसी है जिनसे स्पष्ट हो जाता है कि 22 की सुनवाई के लिए उपलब्ध विकल्पों में पी पी राव सबसे बेहतर हैं ।उस परिस्थिति में जब मोर्चे के ज्यादातर वकील या तो जज हो चुके हैं या फिर मोदी सरकार के वकील हो चुके हैं ।
वैसे भी मोर्चे ने कभी भी वकील की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया है चाहे हाई कोर्ट रहा हो या सुप्रीम कोर्ट ।अत्यंत सीमित संसाधनों के बावजूद भी अशोक खरे ,पी यस पटवालिया,नागेश्वर राव,एवं पी पी राव जैसे वकील किये गए जिनके बदौलत आज लगभग 70000 परिवार सकून की जिंदगी जी रहे हैं ,योग्यता को तरजीह मिली है और प्राथमिक शिक्षा व्यस्था को एक नया कलेवर और नई दिशा मिली है ।इनके साथ साथ और भी बहुत से नाम हैं ।
एक बात और कहनी है आप सभी से ये हमारा आपका संघर्ष और त्याग ही है जो हमको आपको को इस मुकाम तक लेकर आया है ।जरा सा भी आलस्य या प्रमाद साथ निश्चिन्तता हमारे लिए घातक होगी ।क्यों की हमारे शत्रु अनेक हैं जिनसे आप सभी बखूबी परिचित हैं ।बताने की आवश्यकता नहीं है ।
अतः स्वामी विवेकानन्द की यह उक्ति कि-------उठिये ,जागिये और लक्ष्य के प्राप्त होने तक रुकिए मत,को आत्मसात करते हुए युद्ध स्तर पर सभी को एकजुट होकर लगना पड़ेगा । ध्यान रहे कि हमे अंतरिम आदेश को अंतिम आदेश में बदल जाने के पहले कोई विश्राम नहीं करना है ।
चंद पंक्तियाँ अपने विरोधियों को समर्पित....(यद्यपि मैं टेट मोर्चा को एक परिवार मानता हूँ ,किसी को अपना विरोधी नहीं मानता फिर भी जो मुझे अपना जन्मजात विरोधी माने बैठे हैं उनके लिए ).....
सफर में धूप तो होगी,जो चल सको तो चलो ।
सभी है भीड़ में,तुम भी निकल सको तो चलो ।
किसी के वास्ते राहें कहाँ बदलती हैं ..........
तुम अपने आपको खुद ही बदल सको तो चलो ।
यहाँ कोई किसी को रास्ता नहीं देता .......
मुझे गिराकर अगर तुम सँभल सको तो चलो ।
यही है जिंदगी कुछ ख़्वाब चंद उम्मीदें.............
इन्हीं खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो ।
आप सभी के द्वारा कई दिनों से मोर्चे द्वारा अधिकृत अकाउंट जारी करने के लिए कहा जा रहा था ।लगभग 11 लाख रूपये का व्यय अनुमानित दो दिन की सुनवाई में आएगा जिसके लिए आपसभी निम्न अकाउंट में सहयोग कर सकते हैं ......आप सभी के प्यार एवम आशीर्वाद की आकांक्षा के साथ
आपका
एस के पाठक
टेट मोर्चा उत्तरप्रदेश
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- 7306 टीजीटी, पीजीटी, शिक्षक, नर्स और लाइब्रेरियन की वेकेंसी – ऑनलाइन करें आवेदन : अंतिम तिथि – 04 मार्च 2017
- 22 फरवरी की अति महत्वपूर्ण सुनवाई के सन्दर्भ में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री पी पी राव जी सुनवाई के लिए हायर : एस के पाठक
- Important : शिक्षा मित्रों के इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश का सरल हिंदी में अनुवाद, हाई कोर्ट के आदेश का निष्कर्ष
- अभी से 22 feb की S.C. की हियरिंग की तैयारी करे , ताकि टॉप advocate खड़े कर सके : जितेंद्र सिंह सेंगर की कलम से
आप सभी अवगत ही हैं कि 22 फरवरी की तैयारी के परिप्रेक्ष्य में गत 22 जनवरी को लखनऊ में बैठक आहूत की गयी थी जिसमें एक वरिष्ठ अधिवक्ता पर आम सहमति बनी थी ।
इसी क्रम में कल मोर्चे की टीम ( मैं स्वयं, सर्व श्री गणेश दीक्षित, एवं सर्व श्री राकेश यादव इत्यादि ),दिल्ली में थी । तमाम विचार विमर्श के उपरांत AOR श्रीमती शारदा देवी के माध्यम से सेवा एवं संवैधानिक मामलों के विशेषज्ञ वरिष्ठ अधिवक्ता श्री पी पी राव जी को 22 फरवरी की सुनवाई के लिए हायर किया जा चुका है जिनके एक दिन की फीस पांच लाख पचास हजार रुपये (₹5,50,000 AOR सहित )है ।
चूंकि उस दिन केवल और केवल आपका ही मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है इस लिए सुनवाई होने की सम्भावना शत प्रतिशत है ।और 22 को सुनवाई प्रारम्भ होने के पश्चात न्यूनतम दो दिन या फिर तीन दिन सुनवाई चलने की प्रबल सम्भवना भी है ।
ऐसी परिस्थिति में मोर्चे के पास न्यूनतम दो दिन की सुनवाई का बजट अर्थात लगभग 11 लाख रूपये होना अतिआवश्यक है ।
पी पी राव के संदर्भ में कुछ अन्य बातें ........
1 -सेवा एवं संविधान सबंधी मामलों के विशेषज्ञ हैं ।
2 -टॉप 5 वकीलों में गिने जाते हैं ।
3-पूर्व में आपकी तरफ से पैरवी कर चुके और वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश श्री यल नागेश्वर राव से भी वरिष्ठ हैं ।
4- हाइकोर्ट में जो स्टेटस अशोक खरे साहब का है वही स्टेटस सुप्रीम कोर्ट में श्री पी पी राव साहब का है ।
5- और सबसे महत्वपूर्ण बात यह की शारदा मैडम के जरिये लगभग 4 बार इस केस में अपीयर हो चुके हैं तथा अपने केस के मूलभूत तथ्यों से सर्वाधिक वाकिफ हैं ।
ये सारी बातें ऐसी है जिनसे स्पष्ट हो जाता है कि 22 की सुनवाई के लिए उपलब्ध विकल्पों में पी पी राव सबसे बेहतर हैं ।उस परिस्थिति में जब मोर्चे के ज्यादातर वकील या तो जज हो चुके हैं या फिर मोदी सरकार के वकील हो चुके हैं ।
वैसे भी मोर्चे ने कभी भी वकील की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया है चाहे हाई कोर्ट रहा हो या सुप्रीम कोर्ट ।अत्यंत सीमित संसाधनों के बावजूद भी अशोक खरे ,पी यस पटवालिया,नागेश्वर राव,एवं पी पी राव जैसे वकील किये गए जिनके बदौलत आज लगभग 70000 परिवार सकून की जिंदगी जी रहे हैं ,योग्यता को तरजीह मिली है और प्राथमिक शिक्षा व्यस्था को एक नया कलेवर और नई दिशा मिली है ।इनके साथ साथ और भी बहुत से नाम हैं ।
एक बात और कहनी है आप सभी से ये हमारा आपका संघर्ष और त्याग ही है जो हमको आपको को इस मुकाम तक लेकर आया है ।जरा सा भी आलस्य या प्रमाद साथ निश्चिन्तता हमारे लिए घातक होगी ।क्यों की हमारे शत्रु अनेक हैं जिनसे आप सभी बखूबी परिचित हैं ।बताने की आवश्यकता नहीं है ।
अतः स्वामी विवेकानन्द की यह उक्ति कि-------उठिये ,जागिये और लक्ष्य के प्राप्त होने तक रुकिए मत,को आत्मसात करते हुए युद्ध स्तर पर सभी को एकजुट होकर लगना पड़ेगा । ध्यान रहे कि हमे अंतरिम आदेश को अंतिम आदेश में बदल जाने के पहले कोई विश्राम नहीं करना है ।
चंद पंक्तियाँ अपने विरोधियों को समर्पित....(यद्यपि मैं टेट मोर्चा को एक परिवार मानता हूँ ,किसी को अपना विरोधी नहीं मानता फिर भी जो मुझे अपना जन्मजात विरोधी माने बैठे हैं उनके लिए ).....
सफर में धूप तो होगी,जो चल सको तो चलो ।
सभी है भीड़ में,तुम भी निकल सको तो चलो ।
किसी के वास्ते राहें कहाँ बदलती हैं ..........
तुम अपने आपको खुद ही बदल सको तो चलो ।
यहाँ कोई किसी को रास्ता नहीं देता .......
मुझे गिराकर अगर तुम सँभल सको तो चलो ।
यही है जिंदगी कुछ ख़्वाब चंद उम्मीदें.............
इन्हीं खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो ।
आप सभी के द्वारा कई दिनों से मोर्चे द्वारा अधिकृत अकाउंट जारी करने के लिए कहा जा रहा था ।लगभग 11 लाख रूपये का व्यय अनुमानित दो दिन की सुनवाई में आएगा जिसके लिए आपसभी निम्न अकाउंट में सहयोग कर सकते हैं ......आप सभी के प्यार एवम आशीर्वाद की आकांक्षा के साथ
आपका
एस के पाठक
टेट मोर्चा उत्तरप्रदेश
- ब्रेकिंग न्यूज़ : जीओ को 22 फरवरी से पहले लाने के लिये इस पोस्ट पर अपना अमूल्य वोट करें
- अगर याची लाभ पाना है...तो दो बातों का हर योग्य बीएड बीटीसी टीइटी पास लोगों को विशेष ध्यान इस फरवरी माह मे रखना है
- अब 22 फरवरी को एक और डेट मिलेगी जुलाई की वो भी सारे केस को डिटैग करने के लिए
- 11 घटनाएं जो साबित करती हैं कि अखिलेश दुबारा मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं हैं
- उत्तर प्रदेश में प्राथमिक स्तर 1,74,776 पद रिक्त : मानव संसाधन विकास मंत्रालय : पढ़ें पूरी खबर
- 72825 केस: 22 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली अहम सुनवाई के संदर्भ में जाने क्या कहते है गणेश दीक्षित
- सवाल - जबाब : टीईटी मेरिट , 15वां संशोधन : माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्मित प्रश्न
- 22 फरबरी : डी बाई चंद्रचूर्ण जी का आदेश , जिसके किसी भी पैराग्राफ में बदलाव कर पाना संभव नही : मयंक तिवारी
- शिक्षकों के विनियमितीकरण का रास्ता साफ,निर्देश जारी
- अगर 22 फरवरी को निर्णय आता है तो कौन राजा होगा और कौन रंक यह सब भविष्य की गर्त मे
- मयंक तिवारी : सुप्रीम कोर्ट में मुख्य केस के साथ 22 फरबरी में टेग हो जाने से कई प्रकार के प्रश्न , उसके प्रतिउत्तर में संक्षेप में कुछ बिंदु आदेश के अंत में
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines