latest updates

latest updates

22 फ़रवरी को शिक्षक भर्ती को लेकर हिंदुस्तान के सबसे ज्यादा विवादित केस की सुनवाई के लिए एक मीटिंग : हिमांशु राणा

नमस्कार मित्रों , जैसा कि कल आपको बताया था कि 22 फ़रवरी को उत्तर-प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हिंदुस्तान के सबसे ज्यादा विवादित केस की सुनवाई सुनिश्चित है , उसी सन्दर्भ में आगामी रविवार को एक मीटिंग (हिमांशु टीम के जिला-प्रतिनिधि एवं याचियों के लिए) मेरठ में रखना चाहता हूँ जिसमे :-
1) पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के समस्त प्रतिनिधि पहुंचे , अगर प्रतिनिधि आने में आना-कानी करते हैं या असमर्थ हैं तो या तो अपना कोई अन्य सक्रीय प्रतिनिधि भेजें या आम याची कोई भी रणनीति बनाकर मीटिंग में शिरकत करें |
2) कुछ याची ऐसे भी हैं जो हमसे डायरेक्ट बने हैं उनका दायित्व है कि वे मीटिंग में आकर खुद जानकारी लें |
3) बहुत से याची ऐसे हैं मेरठ में जो बुलाने पर भी नहीं आते हैं तो वे अपने लिए खुद से पैरवी के लिए तैयार रहे , सोशल मीडिया पर विदवा विलाप से आपको हिंदुस्तान की न्यायपालिका या हमारी टीम कुछ नहीं दे पाएगी |
4) अगर कोई भी जिला-प्रतिनिधि जिस पर आम याची अब एडहोक या मेरिट पर सेलेक्ट होने का आरोप लगते हैं तो वे अपने जिले में सलाह मशविरा करके कोई नया प्रतिनिधि भेजे |
मेरे हिसाब से ये जिले अवश्य आयें :-
मुजफ्फरनगर , सहारनपुर , बागपत , शामली, बिजनौर , बुलंदशहर , बदायूं , बरेली , अलीगढ , अमरोहा, रामपुर, संभल, हाथरस, मुरादाबाद , शाहजहांपुर , आगरा , मथुरा , गाजियाबाद , गौतमबुद्धनगर |
इसके अलावा याची व प्रतिनिधि शाम को 7 बजे से 9 बजे के बीच मेरे फ़ोन 9927035996 पर जानकारी ले सकते हैं |
उपरोक्त उल्लेखित पोस्ट के अलावा आपसे इतना कहना चाहूँगा कि नौकरी आपकी है , प्रयास हम सभी को करना है अगर आप निष्क्रिय हैं तो आपको ये हक़ नहीं है कि आप शीर्ष नेतृत्व पर कोई भी तीखा टिप्पणी करें , आपको आपके स्वयं के लिए आना है |
मोर्चे के सक्रिय सदस्य मेरी इस पोस्ट को सभी जगह पहुंचा दें |
हर हर महादेव
धन्यवाद
आपका ______ हिमांशु राणा
मीटिंग स्थल :-
चौधरी चरण सिंह पार्क , निकट मेरठ कचेहरी |
समय :-
सुबह 10 बजे से
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates