Breaking Posts

Top Post Ad

सुप्रीम कोर्ट अपडेट : पूर्ण फैसला सुनाने के लिए कोर्ट दे सकती है अग्रिम तिथि

मित्रों, सर्व प्रथम आप सभी को कमल जीत सिंह की ओर से नमस्कार एवं कल होने वाली सुनवाई में आने वाले शुभ व हितकारी आदेश की अग्रिम शुभकामनाएं।
जैसा कि आप सभी भली भाँति परिचित है कि कल दिनांक - 22 फरवरी को कोर्ट नं० -2 में 3 fresh casas व 3 Notice Casae के बाद 7वें नम्बर पर माननीय उच्चतम न्यायालय में 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती v/s शिक्षा शत्रु अवैध समायोजन को लेकर अपने देश के बहुचर्चित, अनुभवी, वरिष्ठतम अधिवक्ताओं की फौज.. पक्ष विपक्ष.. दोनों तरफ से
माननीय न्यायमूर्ति श्री दीपक मिश्रा जी,
माननीय न्यायमूर्ति श्री ए. एम. खानविलकर एवं
माननीय न्यायमूर्ति श्री मोहन एम. शान्तना गौदार जी
की वृहद पीठ के समक्ष अपने तीखे तेवरों के साथ.. बहस करेंगे ; जिसमें शिक्षा शत्रूओं का बाहर होना सुनिश्चित हो जाएगा व याचियों को राहत प्रदान की जा सकती है।72825 भर्ती अपनी उसी मजबूती के साथ एक बार पुनः विजय श्री को हासिल करने में कामयाब रहेगी और सदा सदा के लिए अमर हो जाएगी।
पूर्ण फैसला सुनाने के लिए कोर्ट अग्रिम तिथि दे सकती है ।यह फैसला पूरी तरह ऐतिहासिक होगा जो पूरे देश की शिक्षक भर्ती नीतियों को निर्धारित करने वाला होगा।
धन्यवाद
आपका अपना साथी व टी ई टी मोर्चा का एक छोटा सा सिपाही
कमल जीत सिंह
शिकोहाबाद

टी ई टी अजर अमर रही है ,रह रही है और सदा रहेगी।
टी ई टी मोर्चा जिंदाबाद
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook