ब्लॉग अनुमान - कल फैसला सुरक्षित होने की सम्भावना

सुप्रीम कोर्ट में कल पूरे दिन सुनवाई के लिए 3 जजों की बेंच सुरक्षित,  ब्लॉग पर पल पल की खबर देखें, ब्लॉग अनुमान - कल फैसला सुरक्षित होने की सम्भावना
कोर्ट पर भरोसा रखें, योग्यता, गुणवत्तापरक शिक्षा व नियम कानून पर कोर्ट अच्छे फैसला देता आया है, लेकिन साथ ही वह कोई दिशा निर्देश लाखो शिक्षा मित्र परिवारों के भले के लिए दे सकता है, मसलन समायोजितों को किसी दुसरे कार्य जिसमे वह फिट हों, मिड डे मील इत्यादि में लगाने का निर्देश जैसा कुछ कर सकता है,
भाजपा भी शिक्षा मित्रों के मसले के समाधान की बात कह रही, वह भी ऐसा ही कुछ हो सकता है।
नोकरी के साथ सवाल शिक्षा की गुणवत्ता से भी जुड़ा है, जिसके लिए NCTE के दिशा निर्देश हैं।
ग्रेस मार्क्स/ बोनस मार्क्स टेट  2011 में  दिए थे,तो कोर्ट ने 90/105 टेट मार्क्स वालों को नोकरी देकर  इसको नालिफाइड कर दिया था।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines