कल 72,825 भर्ती एवं शिक्षामित्र समेत अब तक की हुई तमाम भर्तियौं पर सुनवाई कोर्ट नम्बर 2 पर मा० दीपक मिश्रा के साथ डबल बेंच में एक एडिश़नल जज और बैठेंगे।
यदि साक्ष्यों और सबूतों पर गौर करें तो मा० धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ जी की उच्च न्यायालय की बृहद पीठ का 91 पृष्ठीय आदेश और एनसीटीई का अभी जारी हुआ शपथपत्र ये चीख-चीखकर कह रहे हैं कि शिक्षामित्रो को अब भारत को कोई भी बड़ा वकील नही बचा सकता।
लेकिन भारत की न्याय व्यवस्था पूर्ण रूप से बिक चुकी है ऐसे परिदृष्य में ये भरोसा करना भी कल्पना मात्र है कि शिक्षामित्रों के खिलाफ ही फैसला हो। फिर भी शिक्षामित्रो के उन्मूलन की 99% आशा रखिये।
इधर 15 एवं 16वें संशोधन के लेकर अन्य भर्तियों में जो उत्पात मचा हुआ है, वो इतना संवेदनशील विषय नहीं है पर भर्तियां रद्द भी हो सकती हैं और निषम भी चेंज हो सकता है इसमें भी कोई दो राय नहीं है।
और अंत में केस अभी खत्म नहीं हुआ तो याची राहत का क्रम आगे बढ़ेगा और हो सकता है कि भविष्य में उत्तर प्रदेश के सारे टीचर याची ही हों क्यूंकि ये ऐसा तरीका है कि जिसमें अध्यापक स्थाई भी नहीं होगा और जीवन पर्यंत मूल वेतन पर नौकरी करेगा और स्थाई होने की मांग करता रहेगा और भारत देश की गांधीवादी परंपरा का 'आंदोलन' को आगे बढ़ाता रहेगा। क्यूकि शिक्षक ही देश का आधार है बाकी और कोई विभाग ज्यादा आंदोलन करते हुये मैने तो नहीं देखे।
खैर, सुनवाई का सार कल जो भी हो पर शिक्षामित्रों वाले मेटर पर कल फैसला होता है तो मान लीजिये केस सॉल्व !!!
धन्यवाद !!!
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- 22 फरवरी : 15-16 वें संशोधन से निकली भर्तियों ( लगभग 99000 चयनित ) को दीपक मिश्राजी रद्द नहीँ करेंगे ...
- बड़ी खबर: 72825 नियुक्ति प्रकरण‚ अंतरिम आदेश निष्क्रिय होकर अंतिम निर्णय आने की सम्भावना
- 22 फरवरी (One Day Hearing) : शिक्षामित्र और TET वैधता पर होगी जोरदार बहस
- समस्त विवादित भर्तियों की तारीख 22 फ़रवरी के सन्दर्भ में कुछ बातें : हिमांशु राणा
यदि साक्ष्यों और सबूतों पर गौर करें तो मा० धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ जी की उच्च न्यायालय की बृहद पीठ का 91 पृष्ठीय आदेश और एनसीटीई का अभी जारी हुआ शपथपत्र ये चीख-चीखकर कह रहे हैं कि शिक्षामित्रो को अब भारत को कोई भी बड़ा वकील नही बचा सकता।
लेकिन भारत की न्याय व्यवस्था पूर्ण रूप से बिक चुकी है ऐसे परिदृष्य में ये भरोसा करना भी कल्पना मात्र है कि शिक्षामित्रों के खिलाफ ही फैसला हो। फिर भी शिक्षामित्रो के उन्मूलन की 99% आशा रखिये।
इधर 15 एवं 16वें संशोधन के लेकर अन्य भर्तियों में जो उत्पात मचा हुआ है, वो इतना संवेदनशील विषय नहीं है पर भर्तियां रद्द भी हो सकती हैं और निषम भी चेंज हो सकता है इसमें भी कोई दो राय नहीं है।
और अंत में केस अभी खत्म नहीं हुआ तो याची राहत का क्रम आगे बढ़ेगा और हो सकता है कि भविष्य में उत्तर प्रदेश के सारे टीचर याची ही हों क्यूंकि ये ऐसा तरीका है कि जिसमें अध्यापक स्थाई भी नहीं होगा और जीवन पर्यंत मूल वेतन पर नौकरी करेगा और स्थाई होने की मांग करता रहेगा और भारत देश की गांधीवादी परंपरा का 'आंदोलन' को आगे बढ़ाता रहेगा। क्यूकि शिक्षक ही देश का आधार है बाकी और कोई विभाग ज्यादा आंदोलन करते हुये मैने तो नहीं देखे।
खैर, सुनवाई का सार कल जो भी हो पर शिक्षामित्रों वाले मेटर पर कल फैसला होता है तो मान लीजिये केस सॉल्व !!!
धन्यवाद !!!
- शिक्षामित्रों के ये रहे वो कमजोर प्वाईट जिससे शिक्षामित्र सुप्रीमकोर्ट मे अपना केस हार सकते है? गौर से पढ़े यह पॉइंट्स
- आगामी 22 फरवरी को फाइनल हियरिंग के दौरान निम्न बिन्दुवों का निस्तारण होना हैं...............
- शिक्षक भर्ती में 16A (16 क) संशोधन लाकर न्यूनतम योग्यता से छूट का अधिकार अपने पास सुरक्षित कर लिया जो कि NCTE एक्ट के सेक्शन 23(2) का खुला उल्लंघन
- 22 फ़रवरी को पूरे दिन सुनवाई का ऑर्डर , मुख्य मुद्दा टेट मेरिट
- 24 फरवरी के पहले बने याचियों की संख्या सरकारी हलफनामे के हिसाब से 34509
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments