latest updates

latest updates

बिग न्यूज़ : भाजपा ने किया बंटाधार ,अब तो कुछ करो नेताजी जिससे हो याचियों का कल्याण

बिग न्यूज़: भाजपा ने किया बंटाधार ,अब तो कुछ करो नेताजी जिससे हो याचियों का कल्याण।मित्रो हमारे नेता अभी क्या कर रहे है यह किसी को नहीं पता पर इतना पता है कि वह प्रयाश जरूर कर रहे है पर कितना।
अगर अभी तक G.O नहीं आया तो उम्मीद नहीं है समय आप सभी मिल कर सरकार को बहुत दे दिया ,साजिश के तहत धरना भी नहीं होने दिया जा रहा है ,कई जिलों में बाकायदा G.O के नाम पर वसूली भी हो रही है पर नतीजा कुछ नहीं।अगर धरना 22 के पहले नहीं हुआ तो भूल जाओ भविष्य में धरने की सफलता के लिए।अगर आदेश नहीं आया नियुक्त का तो आप भूल जाना नेतागिरी के लिए।रही बात वोट वह भी हमारे ने बिक कर कह देंगे फला पार्टी को सभी याची वोट दे दे हम सब से बात हो गयी है हमारा काम कर देंगे।और भविष्य में बीजेपी जैसी हरकत होगी वह भी तय है।तो महोदय बहुत हो गया इंतज़ार आप याचिओ के बीच G.O सम्बंधित अब तक गूडबर्क प्रगति को सभी के सामने रखे।और G.O नहीं आ रहा तो सभी याची को बोल दे अब नहीं आएगा याची धरना चाहेंगे तो बो धरना करेंगे नहीं तो 22 फ़रवरी को शांति के साथ घर पर बैठ का फैसबूक का काल्पनिक चित्रण करेंगे।याची को हफ्ता अगले हफ्ते का डेट का बहाना न बनाये G.O निकलने का ।आप सभी नेता से अनुरोध है कि आप सभी भविष्य का स्टैंड क्लियर करे।धन्यवाद
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates