अंतर्जनपदीय शिक्षकों की मनमानी उजागर

नगर क्षेत्र के स्कूलों में कामचलाऊ व्यवस्था में रखे गए अंतर्जनपदीय शिक्षकों की मनमानी मोबाइल लोकेशन में उजागर हो गई है। तमाम शिक्षक स्कूलों से नदारद पाए गए हैं। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी नगर ने अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण लेने का निर्णय लिया है।
अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में आए शिक्षकों की पदस्थापना चुनाव आदर्श आचार संहिता के कारण अटक गई है। इस स्थिति से निपटने के लिए बीएसए संतोष कुमार राय ने पदस्थापना होने तक अंतर्जनपदीय शिक्षकों को नगर क्षेत्र के स्कूलों में अस्थाई व्यवस्था में लगा दिया है। इनमें राजेंद्र प्रसाद, दिनेश कुमार सूर्येश, प्रवीण कुमार, संदीप, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, सुधा दीक्षित, दिनेश चंद्र, लक्ष्मी नारायण, आशीषवर्धन चतुर्वेदी, आशीष कुमार पिपरैया, मुन्नालाल, कुलदीप कुमार, शिवशंकर सोनी, अजय कुमार शामिल हैं। खंड शिक्षा अधिकारी नगर आभा अग्रवाल ने शिक्षकों की उपस्थिति की हकीकत जानने के उद्देश्य से मोबाइल लोकेशन लेने के निर्देश दे रखे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को कार्यालय कर्मी द्वारा लोकेशन ली गई। इसमें कुलदीप कुमार दो दिन अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय शिवालय में धर्मेश कुमार शर्मा, प्राथमिक विद्यालय चौबयाना में दिनेश कुमार सूर्येश गैर हाजिर रहे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौबयाना में दो बीटीसी प्रशिक्षु अनुपस्थित रही। सह समन्वयक शिवदत्त विदुआ ने भी विद्यालयों का निरीक्षण कर कई शिक्षकों को गैरहाजिर पाया। उन्होंने अपनी आख्या नगर शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है। उधर, खंड शिक्षा अधिकारी नगर आभा अग्रवाल का कहना है कि गैर हाजिर शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा, साथ ही इसकी सूची बीएसए को भेजी जाएगी।    
लोकेशन देने से किया इंकार    
प्राथमिक विद्यालय स्टेेशन बालक में अस्थाई व्यवस्था में लगे शिक्षक मंगल सिंह कुशवाहा ने मोबाइल पर लोकेशन देने से इंकार कर दिया। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी नगर ने उन्हें तलब किया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines