Breaking Posts

Top Post Ad

बजट 2017-18 से उत्तर प्रदेश के जुनियर हाइस्कूल के अध्यापकों का फायदा है या नुकसान आईये देखते है

बजट 2017-18 से उत्तर प्रदेश के जुनियर हाइस्कूल के अध्यापकों का फायदा है या नुकसान आईये देखते है :-
1.जैसा की आप सभी जानते है कि 1 अप्रेल 2016 ई 31 मार्च यानि इसबार यह बजट प्रभावी नहीं होगा अगले वितीय वर्ष में लागू होगा ।

2. इस वित्तीय वर्ष जूनियर अध्यापकों की सैलरी लग्भग 40000 मानते है और 2-से 3 महीने की सैलरी सातवे वेतन के अनुसार जुड़ जाती है तो लग्भग *5 लाख की इनकम हुई हमारी 2.5 लाख की छूट से 10 % हिसाब से लगभग 2.5 लाख पर इनकम टैक्स 25000 देना होगा इसबार मार्च 2017 तक(बिना बचत के)*

3.यदि बचत करले तो 1.5 सीमा है NSC या बीमा या पी0पी0ऍफ़ में जमा करने की यानि बचत के बाद
25000-15000≧ 10000 तो देना ही देना है ।

4. 1 अप्रेल 2017 से 31 मार्च 2018 तक यानि लगे वितीय वर्ष में हमारी सैलरी 7 वे वेतन आयोग के साथ जुलाई में इंक्रीजमेन्ट के हिसाब से लग्भग 48000 मान लेते है

5.मतलब वार्षिक आय 5,76,000 होगी तो 3 लाख तक अब इस बजट् में छूट के बाद बिना बचत किये 276000 बचते है जिसपर टैक्स देना है और इसबार 5 लाख तक 5% टैक्स है
तो
बाकि बचे 2 लाख पर 5% के हिसाब से 10,000
बाकि 76 हज़ार पर 20% के हिसाब से 15200
मतलब *टोटल टैक्स देना होगा 25200 रुपये(बिना बचत के)*
----------------
6. 80 c के तहत बचत सीमा नहीं बढाई गयी है पर अगर हम 1.5 लाख की बचत करले तो

2,76,000-1,50,000= 1,26,000 पर टैक्स देना होगा लेकिन यहाँ जो 5 लाख से ऊपर 76 हज़ार है ऊपर 20% नहीं देना होगा क्योंकि वो बचत में चले गए तो मतलब साफ है अब हम 5 लाख के टैक्स लैब में आते है यानि 126000 पर 5% टैक्स *6300* देना ही देना है अगली बार ।

सुझाव :- ज्यादा नहीं तो 5 लाख से ऊपर जो 76000 है उनकी बचत जरूर करे 20 % से बचा जा सकता है ।
निष्कर्ष--जूनियर वालो को कुछ खास फायदा नहीं 1.5 लाख की बड़ी बचत के लिए nsc बीमा या अन्य साधन खरीदने पड़ेंगे फिक्स जमा करंगे तो कुछ ठीक वरन अगर किसी प्रॉब्लम के कारण नहीं बचत कररपाये तो मोटा इनकम टैक्स देने को मजबूर होंगे ।

नोट:- ये मेरे निजी विचार है इसका किसी का विरोध नहीं बल्कि अपने जूनियर शिक्षक परिवार के लिए तर्क है बाकी टैक्स देना जरूरी है देश के हितों के लिए लेकिन उस टैक्स को सही इस्तेमाल करना सरकार का कार्य है मेरा भारत महान

विशाल कुमार लाम्बा
9761366876
बेसिक शिक्षक परिवार उत्तर प्रदेश
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook