latest updates

latest updates

सुप्रीमकोर्ट में मजबूत पैरवी करेगा टीईटी मोर्चा: हिमांशु राणा

22 फ़रवरी को मा० उच्चत्तम न्यायालय में होने वाली सुनवाई के लिए कल पश्चिमी उत्तर-प्रदेश की मीटिंग मेरठ के चौ० चरण सिंह पार्क में आयोजित की गई जिसमे पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के लगभग समस्त प्रतिनिधियों ने भाग लिया |
बैठक में वरिष्ठतम अधिवक्ता को करने के लिए प्रतिनिधियों से आह्वान किया गया जिसके लिए उनसे अपने जिले में बने याचियों से सहयोग करने के लिए मीटिंग लेने के लिए कहा गया और साथ ही जो याची किसी वश मीटिंग में नहीं आ पा रहे हैं वे अति-शीघ्र यथासंभव सहयोग केवल दुर्गेश प्रताप सिंह के अकाउंट में करें |

यहाँ कुछ जिले-प्रतिनिधियों के नाम और नंबर आपको दे रहा हूँ :-
मयंक नौश्रान - सहारनपुर 8077313731, 7895936477
प्रवीण राजोरा - बुलंदशहर 9756377441, 9634479824
धर्मेन्द्र , बिजनौर - 9837607809 सचिन बिश्नोई- बिजनौर 8791596310
खुश्नबी खान - बदायूं 9997497281
राकेंद्र - आगरा 7599119118
विनय कुमार मिश्रा - मेरठ 9837168736
जीतेन्द्र- बरेली 9808810308
वीरेंदर पाल सिंह , सतीश सिंह - शाहजहांपुर 9532909434
Op Gautam , mathura - 8410250536
Ved Prakash , Aligarh - 9457107349

इसके अलावा कल जो जिला-प्रतिनिधि प्रतिभाग नहीं कर पाए थे रणनीति जानने के लिए मेरे पास या किसी भी प्रतिनिधि के पास फ़ोन कर लें |

साथियों ये सप्ताह हमारे लिए बहुत ही अहम है क्यूंकि इसमें आपके द्वारा भेजे गए सहयोग से ही हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी न्यायपालिका में आपके लिए शिक्षा-मित्रों के विरुद्ध पैरवी की जा सकेगी तो उसको ध्यान में रखते हुए अपना सहयोग अवश्य भेजें |

मेरठ में दो मीटिंग और हैं :-
15 फ़रवरी को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक
19 फ़रवरी इतवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates