CBSE: सीबीएसई परीक्षा में अब दो तरह के प्रश्न पत्र, 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बड़ा बदलाव

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बड़ा बदलाव किया है। इस बार परीक्षा में एक जैसे प्रश्नों वाले चार प्रश्न पत्रों के बजाय दो प्रश्न पत्र होंगे जिनमें अलग-अलग प्रश्न होंगे।
नकल रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है।1सीबीएसई के चेयरमैन राजेश कुमार चतुर्वेदी के अनुसार, इस बदलाव को अभिभावकों व शिक्षा विशेषज्ञों के फीडबैक के आधार पर किया गया है। अभी केवल साइंस स्ट्रीम में ही यह बदलाव किया गया है। भविष्य में इसे अन्य स्ट्रीम्स पर भी लागू कर दिया जाएगा। एआइपीएमटी से सबक लेकर सीबीएसई ने यह निर्णय लिया है। सेट की संख्या कम होने से अतिरिक्त प्रश्नपत्र पर होने वाले खर्च को कम किया जा सकेगा। दो अलग-अलग सेट देकर एक ही बेंच पर दो परीक्षार्थी परीक्षा दे पाएंगे। हालांकि एग्जामिनेशन हॉल में स्टूडेंट को बैठाने में सावधानी बरतनी पड़ेगी।अब तक बोर्ड हर स्ट्रीम में प्रश्न पत्र चार सेटों में तैयार करता रहा है। चारों सेट के सवाल अभी तक एक ही होते थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines