latest updates

latest updates

याची नियुक्‍ति का मामलाः सभी कार्य 15 फरवरी तक होने कि प्रबल संभवना है

बडी खबर ......साथियो मैंने कल सुबह 10 बजे हि कह दिया था कि धैर्य बनाये रखे कार्य चल रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय सिन्हा ने आख्या बनाकर न्याय विभाग से राय मांगा है
फिर उसके बाद संजय सिन्हा शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा जी को प्रस्ताव बनाकर भेजेंगे यदि शर्मा जी के बस में रहा तो फिर शर्मा जी फाईल को आगे बढाते हुये मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह को भेजेंगे फिर उनका अनुमोदन होकर शासनादेश जारी करके फिर संजय सिन्हा के पास फाईल आयेगा फिर सिन्हा कार्यक्रम तय करके ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारियो को प्रशिक्षण के लिये आदेशित करेंगे फिर बेसिक शिक्षा अधिकारी नौतंकी करेंगे फिर हम घेराव करेंगे यह सभी कार्य 15 फरवरी तक होने कि प्रबल संभवना है बस ज़रूरत है सूझ बूझ के साथ कार्य करने कि एक बात और फालतू के अफवाह में ना पडे कोर्ट ने जो निर्देश किया है उसी के अनुसार होगा
90/105 और पूरा समायोजन ये सब बेकार कि बाते है एक बात और हमे चुनाव आयोग से परमिशन लेना होगा साथियो एक बात और इस कार्य में सीतापुर टीम का योगदान सराहनीय रहा |
आपका
राहुल गुप्ता
बीएड टीईटी संघर्ष मोर्चा
उत्तर प्रदेश ( मिर्जापुर )
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates