बी. एड. टेट उत्तीर्ण भाईयों बहनो के बुरे दिन समाप्त होने में केवल 5 दिन बचे

सुप्रभात साथियों आज के दिन से मात्र केवल 5 दिन बचे हैं बी. एड. टेट उत्तीर्ण भाईयों बहनो के बुरे दिन समाप्त होने में 11 मार्च दिन 12 बजे के बाद काशी विश्वनाथ जी ने चाहा तो सब मंगल ही मंगल होगा और सन् 2017 में आप सभी नौकरी रोजगार अवश्य प्राप्त करेगें।
ऐसा सोचना व इस प्रकार की परिकल्पना का घटित होना प्रभू कृपा से पूर्व निर्धारित है परन्तु भाग्य के भरोसे हाथ पे हाथ रखकर बैठना अकर्मण्यता व कायरता मानी जायेगी। इसलिए साथियों पूरी ताकत से सोशल नेटवर्किंग साइट्स तथा फोन काल्स के माध्यम से भारी से भारी संख्या में समाज में नव जाग्रति लाकर अपने अमूल्य मतदान का प्रयोग अवश्य करें क्योंकि कोई भी सरकार जिसका रवैया आपके प्रति उधार सकारात्मक हो वही सत्ता न्यायपालिका के आदेशों का पालन करने व करवाने के लिए जाग्रत होगी। न्यायपालिका के साथ ही साथ कार्यपालिका का भी बहुत बङा महत्व होता है कि वह वर्तमान सरकार किस प्रकार से कितने समय सीमा तक संवैधानिक ढाँचे के अनुसार कोर्ट द्वारा दिये आदेशों का पालन करने में अपनी रुचि अथवा कर्तब्य तत्परता के साथ दिखाती है। सुप्रीम कोर्ट से आदेश होने के बावजूद भी प्रजा के पती गायत्री प्रसाद प्रजापति गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी पुलिस कस्टडी से बाहर हैं, क्यों न बाहर हों भाई पूरी सरकारी मशीनरी इस प्रजा के रती को बचाने में लगी हुई है। मौका मिलते ही प्रजा के रती गिरफ्तारी पर गोपनीय ढंग से सुप्रीम कोर्ट में अपील करके स्थगन आदेश प्राप्त कर सके।साथियों ये तो कार्यपालिका की शक्तियों का छोटा सा नमूना बताया है और आपको मालूम नही है शायद कि किस प्रकार से पूरा चुनाव पार करवा दिया गया और पूरे सालो साल शिक्षा मित्रों पर सुनवाई तक नही हुई। मेरे पास पुख्ता प्रमाण है, शिक्षा मित्रों के संगठन से कि उनका अगला मिशन इस केस को संवैधानिक पीठ में पहुँचाने का है, उनका षड्यंत्र यह है कि यह केस बीसो साल तक लंबित पङा रहे, साथियों इनके इस षड्यंत्र में चयनित 70000+839 में कुछ मठाधीश भी पूरे मन से संलिप्त हैं। साथियों पहला कदम यह है कि आप सत्ता परिवर्तन करने के लिए अपने व अपने पूरे परिवार की ताकत झोंक दें तथा दूसरा कदम अचयनित मिलकर अपना खुद का दुख दर्द बताने सुनाने वाला वकील जरूर लेकर जायें नही तो मौके पर वही होता है जिसकी लाठी उसी की भैंस, रही बात हमारी तो हमारा सीनियर लायर फाईनल डिसपोज के लिए स्टैंड करेगा और खुद अचयनित बङे भाई की दायर याचिका पर। तब तक के लिए सजग रहें सावधान रहें सतर्क रहें।जै काशी विश्वनाथ
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines