latest updates

latest updates

नरेंद्र मोदी जी की जौनपुर रैली , टी ई टी मोर्चा की मुलाकात और ज्ञापन : मयंक तिवारी : बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा

"यदि अंत तक लड़ा गया तो अयोग्य बाहर होंगे और सभी योग्य अपना अधिकार प्राप्त करेंगे।"
नमस्कार दोस्तों, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की टी डी कॉलेज जौनपुर में हुई रैली में भारी संख्या में पहुँचे सभी साथियों का हार्दिक धन्यबाद।
आज गोमती होटल के अंदर बीजेपी के लगभग सात सांसदों व पदाधिकारी जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा जी, जौनपुर सांसद श्री कृष्णा प्रताप सिंह जी, आरा जिला सांसद व् पूर्वांचल प्रभारी श्री आर के सिंह जी, मछलीशहर सांसद श्री राम चरित्र निषाद, निवर्तमान विधायक व् मूगरा बादशाहपुर प्रत्याशी श्रीमती सीमा द्विवेदी, मलाहनी प्रत्याशी श्री सतीश कुमार सिंह जी, सदर विधान सभा प्रत्याशी श्री गिरीश यादव जी, आदि कई प्रमुख लोगों से टी ई टी मोर्चा की मुलाकात हुई और ज्ञापन दिया गया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से हमें जानकारी है कि आपका संगठन हमारी पार्टी के साथ है हम किसी ना किसी रैली में भी आपका मुद्दा अवश्य उठाएंगे। तथा सरकार बनने पर सभी समाश्यों के समाधान का आस्वासन भी दिया। बीजेपी द्वारा टी ई टी मोर्चा के लिए वी आई पी भी पास उपलब्ध कराया गया जिसके माध्यम से सभी साथी विशिष्ट दीर्घा में पहुँच पाये। चुनाव सम्पन्न होने से पूर्व आज यह शानदार प्रयास रहा।
सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई उत्तर प्रदेश में नई सरकार में ही होगी इसलिए हमें अब पुनः सरकार के गठन के बाद अपने पक्ष में हलफनामा लगवाना होगा ताकि 24फरबरी, 24अगस्त व् 17नवम्बर को हुए आदेशों के आधार पर आप सभी की नियुक्ति के मार्ग को प्रशस्त किया जा सके।
दोस्तों, इसीक्रम में कल सभी प्रमुख नेतृत्वकर्ताओं की लखनऊ में मीटिंग होनी है। हम उम्मीद करते है कि सभी एक दूसरे का सहयोग करेंगे और पुनः एकजुट होकर सही दिशा में कार्य करने हेतु संकल्पित होंगें।
दोस्तों 72,825 भर्ती प्रक्रिया जब तमाम कोशिशों के बाद भी प्रारम्भ नही हो रही थी तब एक बात मैं हमेशा कहा करता था कि "यदि हम अंत तक लड़े तो टी ई टी मेरिट भी बनेगी और भर्ती प्रक्रिया वहीँ से प्रारम्भ होगी जहाँ से रोकी गयी है।" और अब कहता हूँ कि "यदि अंत तक लड़ा गया तो अयोग्य बाहर होंगे और सभी योग्य अपना अधिकार प्राप्त करेंगे।"धन्यबाद
सजग रहें, सचेत रहें,
स्वस्थ रहें, संगठित रहें,
सदा सकारात्मक रहें,
आपका मयंक तिवारी
बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
उत्तर प्रदेश
Image may contain: 4 people, people standingImage may contain: 2 people, sunglassesImage may contain: 4 people, people standing and indoorImage may contain: one or more people, crowd and outdoorImage may contain: 5 people, people standing
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates