72825 में टेट मेरिट से चयनित साथियों ,सादर नमन।साथियों जैसाकि आप सभी को ज्ञात है कि सिविल अपील 4347 अर्थात अपने केस की सुनवाई 07 April को होनी है। कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे जिन पर चर्चा आवश्यक है निम्नलिखित हैं।
इनमें से एक गुट की खासियत रही कि इसने चयनित से पैसा लिया लेकिन वकील ही कोर्ट रूम में नही भेजा (एक बार नही बल्कि कई बार)वहीँ दूसरी ओर दूसरे गुट के प्रमुख ने चन्दा तो चयनित साथियों से लिया परन्तु इन्होंने अपने वकील से याचियों के पक्ष में बहस करवाके 1100 याचियों की नियुक्ति में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की और वर्तमान में यह गुट किसी याची गुट द्वारा किये गए वकील को ही अपना वकील घोषित कर देता है या स्वयं भविष्यवक्ता बनकर वकील कोर्ट नही भेजता है जबकि इनके पास पर्याप्त धन होता है और लगभग 1 घण्टे सुनवाई भी होती है।
साथियों , हमारा लक्ष्य किसी पर कीचड़ उछालना या दोषारोपण करना नही है अपितु मेरा उद्देश्य आप सभी साथियों को इस सत्य से अवगत कराना है कि कौन आपके हितों की रक्षा के लिए कितनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से लगा हुआ है और कार्य कर रहा है।
साथियों हमारी टीम (टीम अमरेंद्र शरण) याची व्यवसाय में नही लिप्त है। हमारी टीम के किसी भी सदस्य ने याची नही बनाया है और इसके साथ ही साथ हम सिर्फ 72825 में चयनित साथियों के हितों की रक्षा हेतु माननीय सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अमरेंद्र शरण जी (पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ़ इंडिया) को हमेशा भौतिक रूप से कोर्ट भेजते आये हैं।
साथियों यदि आपको लगता है कि हमारी टीम 72825 में चयनित साथियों के हितों की रक्षा हेतु दृढ संकल्पित है तो 07 April की सुनवाई हेतु आप सभी हमारी टीम को आर्थिक सहयोग करें ताकि समय से वकील की फीस देकर उसे कोर्ट भेजा जा सके।
नोट: हम या हमारी टीम का याची व्यवसाय से कोई लेना देना नहीं हैं।
केवल और केवल मूल विज्ञापन को समर्पित टीम(टीम अमरेंद्र शरण)
आप सभी की मंगलकामना के साथ,
सधन्यवाद
आपका
पूर्णेश शुक्ल(महाकाल)
सहायक अध्यापक (माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अंतरिम आदेशानुसार)
बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- सुप्रीम कोर्ट में 1.37 लाख शिक्षामित्रों के साथ साथ 72825 शिक्षकों की चयन प्रक्रिया को भी खतरा , टीईटी से राहत देने का अधिकार सिर्फ संसद को
- 2011 की भर्ती अपने अंतिम दौर में , 72825 एकेडमिक शिक्षक भर्ती बहाल होने की संभावना प्रबल : Neeraj Rai
- 72 शिक्षक भर्ती में संदिग्ध दस्तावेज वाले शिक्षकों की होगी जांच
- 1.72 लाख शिक्षामित्र अयोग्य होते हुए भी सहायक अध्यापक के रूप में समायोजित और योग्यता पूरी करने वाले 2.92 लाख आज भी अधिकार से दूर : मयंक तिवारी
इनमें से एक गुट की खासियत रही कि इसने चयनित से पैसा लिया लेकिन वकील ही कोर्ट रूम में नही भेजा (एक बार नही बल्कि कई बार)वहीँ दूसरी ओर दूसरे गुट के प्रमुख ने चन्दा तो चयनित साथियों से लिया परन्तु इन्होंने अपने वकील से याचियों के पक्ष में बहस करवाके 1100 याचियों की नियुक्ति में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की और वर्तमान में यह गुट किसी याची गुट द्वारा किये गए वकील को ही अपना वकील घोषित कर देता है या स्वयं भविष्यवक्ता बनकर वकील कोर्ट नही भेजता है जबकि इनके पास पर्याप्त धन होता है और लगभग 1 घण्टे सुनवाई भी होती है।
साथियों , हमारा लक्ष्य किसी पर कीचड़ उछालना या दोषारोपण करना नही है अपितु मेरा उद्देश्य आप सभी साथियों को इस सत्य से अवगत कराना है कि कौन आपके हितों की रक्षा के लिए कितनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से लगा हुआ है और कार्य कर रहा है।
साथियों हमारी टीम (टीम अमरेंद्र शरण) याची व्यवसाय में नही लिप्त है। हमारी टीम के किसी भी सदस्य ने याची नही बनाया है और इसके साथ ही साथ हम सिर्फ 72825 में चयनित साथियों के हितों की रक्षा हेतु माननीय सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अमरेंद्र शरण जी (पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ़ इंडिया) को हमेशा भौतिक रूप से कोर्ट भेजते आये हैं।
साथियों यदि आपको लगता है कि हमारी टीम 72825 में चयनित साथियों के हितों की रक्षा हेतु दृढ संकल्पित है तो 07 April की सुनवाई हेतु आप सभी हमारी टीम को आर्थिक सहयोग करें ताकि समय से वकील की फीस देकर उसे कोर्ट भेजा जा सके।
नोट: हम या हमारी टीम का याची व्यवसाय से कोई लेना देना नहीं हैं।
केवल और केवल मूल विज्ञापन को समर्पित टीम(टीम अमरेंद्र शरण)
आप सभी की मंगलकामना के साथ,
सधन्यवाद
आपका
पूर्णेश शुक्ल(महाकाल)
सहायक अध्यापक (माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अंतरिम आदेशानुसार)
बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश।
- यूपी के शिक्षामित्रों को बहुत सी गलतफहमियां , उत्तराखंड शिक्षामित्र केस के फैसले के सन्दर्भ में सच्चाई जानिए
- शिक्षक ने बच्ची से पूछा मम्मी-पापा कैसे सोते हैं, गिरफ्तार
- शिक्षा मित्रों का कहना है कि एक बार पक्की नोकरी मिलने के बाद हटाया नहीं जा सकता
- सभी टेट पास अथवा बिना टेट पास साथी इस पोस्ट को जरा गंभीरता से पढ़ ले तो शायद आपको आपके कई प्रश्नो का उत्तर मिल जायेगा
- नई शिक्षा नीति 2017- 2018 का इनपुट ड्राफ्ट , शिक्षकों का अलग कैडर
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines